Home Business Ideas: अमूल दे रहा है व्यवसाय करने का शानदार अवसर ! हर महीने कर सकते है लाखों रुपए की कमाई... जानिए कैसे?
Home Business Ideas: Amul is giving a great opportunity to do business! You can earn lakhs of rupees every month... know how? Home Business Ideas: अमूल दे रहा है व्यवसाय करने का शानदार अवसर ! हर महीने कर सकते है लाखों रुपए की कमाई... जानिए कैसे?




Home Business Ideas:
हर व्यक्ति कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा व्यवसाय चालू करने की सोचता है, लेकिन उन्हें किसी तरह का व्यापारिक अवसर प्राप्त नहीं होता है और वो व्यवसाय चालू करने में सक्षम नहीं हो पाते है । ऐसे में अगर आप इस तरह की इच्छा रखते है तो यह लेख आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है । क्योंकि आज हम इस लेख के जरिए अमूल के व्यपारीक अवसर की चर्चा करेंगे, जिससे आपको व्यवसाय चालू करने में मदद हो सकें । (Home Business Ideas)
आपको छोटे निवेश में हर महीने मोटी कमाई हो तो यह खबर बस आपके लिए ही है. हम यहां आज आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसमें आप मामूली निवेश कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स की नामचीन कंपनी अमूल के साथ बिजनेस करने का मौका है. अमूल की फ्रेंचाइजी लेना मोटे फायदे का सौदा हो सकता है. इतना ही नहीं, आपको बता दें कि अमूल की फ्रेंचाइजी लेना बहुत आसान है. लेकिन, पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. (Home Business Ideas)
बिना रॉयल्टी और प्रॉफिट शेयरिंग के मिलेगी फ्रेंचाइजी :
अमूल बिना किसी रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी ऑफर (Amul franchise) कर रही है. यही नहीं, अमूल की फ्रेंचाइजी लेने का खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं है. आप 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए खर्च करके अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत में ही अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है. (Home Business Ideas)
कितना करना होगा निवेश?
अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर (Amul Franchise) कर रहा है. अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपए का निवेश (Business Investment) करना होगा. इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्वीपमेंट पर 75 हजार रुपए का खर्च आता है. इसकी अधिक जानकारी आपको फ्रेंचाइजी पेज पर मिल जाएगी. (Home Business Ideas)