Home Loan EMI : अब अपने सपनों का घर लेना हुआ आसान, आधी कीमत में हाथ लग जाएगा लाखों का मकान, बस करना होगा यह काम...

Home Loan EMI: Now it has become easy to buy the house of your dreams, you will get a house worth lakhs at half the price, you just have to do this work... Home Loan EMI : अब अपने सपनों का घर लेना हुआ आसान, आधी कीमत में हाथ लग जाएगा लाखों का मकान, बस करना होगा यह काम...

Home Loan EMI : अब अपने सपनों का घर लेना हुआ आसान, आधी कीमत में हाथ लग जाएगा लाखों का मकान, बस करना होगा यह काम...
Home Loan EMI : अब अपने सपनों का घर लेना हुआ आसान, आधी कीमत में हाथ लग जाएगा लाखों का मकान, बस करना होगा यह काम...

Home Loan EMI :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में आम आदमी के लिए घर खरीदना एक सपने जैसा है। यह भी है कि ये सपना पूरा करने के चक्कर में बहुत सारे मिडिल क्लास के लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर खरीदने में 80-85 फीसदी लोगों को होम लोन लेना पड़ता है, जिसके बाद उनकी हर महीने की सैलरी में से एक बड़ा हिस्सा ईएमआई (EMI)के रूप में चला जाता है। होम लोन मिलता भी लंबी अवधि के लिए है। ऐसे में आम तौर पर लोग अपने होम लोन (Home Loan) का 2-3 गुना तक लंबी अवधि में चुका देते हैं। अब सवाल ये है कि आखिर घर की कीमत कैसे वसूल की जाए? क्या घर खरीदने के बजाय किराए पर ही रहते तो ठीक रहता? घर की कीमत वसूलने में आपकी मदद करेगा एसआईपी (SIP)। (Home Loan EMI)

इतने समय तक चुकानी होगी ईएमआई


मान लेते हैं आपने 50 लाख रुपये का घर खरीदने के लिए 40 लाख रुपये (80 फीसदी) का होम लोन लिया है और 20 साल की ईएमआई बनवाई है। अगर आपको यह लोन 8.5 फीसदी के रेट से मिला है तो आपको हर महीने 34,713 रुपये की ईएमआई 20 साल तक चुकानी होगी। यहां हम ये भी मान रहे हैं कि अगले 20 साल तक ब्याज दर यही बनी रहेगी। ऐसे में आपको 40 लाख रुपये के लोन पर 43,31,103 रुपये का ब्याज चुकाना होगा। यानी कुल मिलाकर आपको 83,31,103 रुपये चुकाने होंगे। (Home Loan EMI)


यह है शानदार विकल्प


घर का पैसा वसूल करना है तो म्यूचुअल फंड SIP एक शानदार विकल्प है। आपको सिर्फ इतना ही करना है कि जैसे ही होम लोन की ईएमआई शुरू हो, वैसे ही आपको एसआईपी में निवेश शुरू कर देना चाहिए। अब सवाल ये उठता है कि आखिर हर महीने कितने पैसे एसआईपी में डालें कि घर की कीमत वसूल हो जाए? (Home Loan EMI)

 
एसआईपी की रकम ऐसे करें तय

आम तौर पर आपको अपनी ईएमआई का 20-25 फीसदी एसआईपी में डालना चाहिए। ऊपर दी गई होम लोन की ईएमआई की कैलकुलेशन (EMI calculation)के हिसाब से आप एसआईपी की रकम तय कर सकते हैं। आपकी ईएमआई अभी तक 34,713 रुपये की बन रही है तो आप इसका करीब 25 फीसदी यानी लगभग 8678 रुपये हर महीने एसआईपी में डाल सकते हैं। इस पर आपको औसतन 12 फीसदी का ब्याज मिल सकता है। इस तरह 20 साल में आपका कुल निवेश होगा 20,82,480 रुपये का, जिस पर आपको 65,87,126 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह आपका कुल कॉर्पस 86,69,606 रुपये का हो जाएगा। (Home Loan EMI)

 

आप इस तरह बचा लेंगे रुपये


आपने होम लोन लेकर 20 साल में कुल 83,31,103 रुपये का भुगतान किया। वहीं एसआईपी के जरिए (through SIP) भी 20,82,480 रुपये निवेश किए। यानी आपका कुल निवेश हो गया 1,04,13,583 (करीब 1.04 करोड़ रुपये)। वहीं एसआईपी से आपका कुल कॉर्पस बन जाएगा 86,69,606 रुपये का। इस तरह आपके घर की इफेक्टिव कीमत 17,43,977 रुपये पड़ेगी। वहीं 10 लाख रुपये आपने अपनी जेब से भी खर्च किए हैं। मतलब अगर आप स्मार्ट तरीके से होम लोन और एसआईपी एक साथ करें तो 50 लाख रुपये का घर आपको सिर्फ 27.43 लाख रुपये में मिल जाएगा। (Home Loan EMI)


इस तरह होम लोन से ज्यादा फंड हो जाएगा इकट्‌ठा

अगर आप होम लोन के साथ-साथ एसआईपी शुरू कर देते हैं तो 20 साल तक हर महीने 34,713 रुपये की ईएमआई देकर करीब 83,31,103 रुपये  का भुगतान करेंगे। वहीं 20 साल में हर महीने 8678 रुपये देकर कुल 20,82,480 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेंगे। इस अतिरिक्त भुगतान से आपका जो कॉर्पस (86,69,606 रुपये) बनेगा, वह आपको पूरे होम लोन से अधिक होगा। (Home Loan EMI)