Xiaomi 14 Series Launched : Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त कैमरा और प्रोसेस, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...

Xiaomi 14 Series Launched: Xiaomi 14 Series launched in the global market, will get amazing camera and process, know its specifications and price... Xiaomi 14 Series Launched : Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त कैमरा और प्रोसेस, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...

Xiaomi 14 Series Launched : Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त कैमरा और प्रोसेस, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...
Xiaomi 14 Series Launched : Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त कैमरा और प्रोसेस, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...

Xiaomi 14 Series Launched :

 

नया भारत डेस्क : चीनी कंपनी Xiaomi ने MWC 2024 से एक दिन पहले रविवार (25 फरवरी) को अपनी प्लैगशिप सीरीज Xiaomi 14 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) की शुरुआत 26 फरवरी से बार्सिलोना में हो रही है. Xiaomi 14 सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के नाम शामिल हैं. इसके अलावा अन्य गैजेट जैसे Xiaomi Pad 6S Pro 12.4, Xiaomi Watch S3, Xiaomi Smart Band 8 Pro, और Xiaomi Watch 2 को लॉन्च किया है. (Xiaomi 14 Series Launched)

Xiaomi 14 की उपलब्धता और कीमत

Xiaomi 14 स्मार्टफोन अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. कंपनी इसे चीन में पिछले साल लॉन्च कर चुकी है. फोन की कीमत 999 यूरो (लगभग 89,500) रुपये है. यह सिंगल 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन में ब्लैक, जेड ग्रीन, और व्हाइट कलर ऑप्शंस दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 75 हजार रुपये से भी होगी. भारत में शाओमी 14 स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च होगा. इसे Amazon से खरीदा जा सकेगा. साथ ही Flipkart से भी खरीद का ऑप्शन होगा. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही फीचर्स होंगे. (Xiaomi 14 Series Launched)

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 एक मिनिमलिस्ट एस्थेटिक डिजाइन के साथ आता है. इसका 152.8mm x 71.5mm x 8.20mm साइज है, जिसका बैक पैनल कर्व्ड है. इसकी डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है. स्पीकर्स को दोबारा से डिस्प्ले की ओर जोड़ा गया है. वहीं पोर्ट्स को कैमरा डेको के पास फिट किया गया है, जिससे टॉप और साइट फ्रेम्स में काफी क्लीन लुक दिखाई दे रहा है. ये फोन 6.36-इंच CrystalRes AMOLED डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन बेजल्स से लैस है, जो काफी अच्छा एक्सपीरियंस देगा. (Xiaomi 14 Series Launched)