Mehandi apply tips : बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार और कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए, जानिए यहां सही जानकारी....

Mehandi apply tips: How many times in a month and for how long should henna be kept in the hair, know the correct information here....

Mehandi apply tips : बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार और कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए, जानिए यहां सही जानकारी....
Mehandi apply tips : बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार और कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए, जानिए यहां सही जानकारी....

Mehandi apply tips :

 

नया भारत डेस्क : जब बाल सफेद होने लगते हैं तो, लोग अक्सर बालों में मेहंदी लगाते हैं। महिलाओं की खूबसूरती को संवारने में बालों का रोल काफी इंपॉर्टेंट होता है. बालों की लोग तरह तरह से केयर करते हैं फिर चाहे नेचुरल हेयर मास्क हो या फिर सैलून में स्पा करना हो. आज हम बात करेंगे कि किस तरह से घर पर ही मेंहदी लगाकर बालों की रंगत निखार सकते हैं. मेंहदी लगाने का सही तरीका क्या है, एक महीने में कितनी बार लगाना चाहिए, कितनी देर तक लगाए रखना चाहिए जैसे तमाम सवालों के जवाब हम आज इस आर्टिकल में देंगे. (Mehandi apply tips)

महीने मे कितनी बार लगाएं मेहंदी

वैसे तो मेहंदी बालों की रंगत बेहतर करने में काफी हेल्पफुल होती है, लेकिन अगर एक ही महीने में बहुत ज्यादा बार लगाई जाए तो बालों को जरूरत से ज्यादा रूखा भी बना सकती है. और तो और मेंहदी के गलत यूज से बालों की रंगत और टेक्सचर भी बिगड़ सकता है. यदि आप चाहती हैं कि मेहंदी से आपके बालों को ज्यादा नुकसान न हो तो आप मेंहदी को 4 हफ्तों में एक बार ही यूज करें. यदि आप महीने में एक बार मेहंदी लगाती हैं तो, नो डाउट बालों को काफी फायदा मिलता है. लेकिन कोशिश यह करें कि आप केमिकल बेस्ड मेहंदी की बजाए नैचुरल मेहंदी का ही यूज करें. (Mehandi apply tips)

कितनी देर लगाए रखें मेहंदी

अब प्रश्न उठता है कि बालों पर मेंहदी कितनी देर तक लगाय रखना चाहिए तो यह इस बात पर डिपेंड करता है कि मेहंदी किसलिए लगाई जा रही है. अगर बालों को सिर्फ हाइलाइट करने के लिए लगा रही हैं तो 1 से 3 घंटे पर्याप्त है. लेकिन अगर सफेद बालों को लाल या काला करने के लिए लगा रही हैं तो फिर 3 से 4 घंटों का टाइम देना होगा. (Mehandi apply tips)

बहुत ज्यादा देर तक मेहंदी लगाए रखने का रिजल्ट

बालों पर अगर जरूरत से ज्यादा देर तक लगाकर रखती हैं तो इससे बालों की नमी मेहंदी सोख लेती है और बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं स्कैल्प के मेहंदी से ब्लॉक हो जाने की भी प्रॉब्लम हो सकती है. (Mehandi apply tips)

मेहंदी का पेस्ट कैसे बनाएं

बात अगर मेंहदी के पेस्ट तैयार करने की है तो मेहंदी का बालों पर नॉर्मल इफेक्ट हो तो इसे हल्के गर्म पानी में भिगोकर मेहंदी का पेस्ट तैयार किया जा सकता है और सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगाई जा रही है तो इसे भिगोकर रातभर रख सकती हैं. एक बात और मेहंदी भिगोने के लिए चायपत्ती के पानी का भी यूज किया जा सकता है. (Mehandi apply tips)