Ather Rizta EV Scooter : Ather ला रहा है पहली फैमली कार! इस दिन मारेगा एंट्री, जाने इसके पावरट्रेन और फीचर डिटेल्स...
Ather Rizta EV Scooter: Ather is bringing its first family car! Marega entry will hit on this day, know its powertrain and feature details... Ather Rizta EV Scooter : Ather ला रहा है पहली फैमली कार! इस दिन मारेगा एंट्री, जाने इसके पावरट्रेन और फीचर डिटेल्स...




Ather Rizta EV Scooter :
नया भारत डेस्क : बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता Ather Energy की ओर से 6 अप्रैल को नवीनतम इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपने आगामी Community Day 2024 पर इस ई-स्कूटर को लॉन्च करने का फैसला किया है. आइए, जान लेते हैं कि कंपनी का ये फैमिली स्कूटर कैसा रहने वाला है. (Ather Rizta EV Scooter)
रिज्टा की टेस्टिंग चल रही
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. टेस्ट म्यूल में छिपा होने के बाद भी इसके कई फीचर्स का खुलासा हो गया. यह मौजूदा एथर 450X लाइनअप की तुलना में आकार में बड़ा नजर आ रहा है. बता दें कि इसे बेंगलुरु की सड़कों पर ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रिज्टा की टेस्टिंग के दौरान इस पर दो लोग बैठे हुए थे. इस ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया दिखाई दे रहा है. इस पर कुछ सामान रखा हुआ था इसके बाद भी स्पेस नजर आ रहा था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लंबी सीट दी है। लंबी सीट के साथ सामान रखने के लिए पिनियल भी शामिल है. (Ather Rizta EV Scooter)
पावरट्रेन और फीचर डिटेल्स
उम्मीद है कि Rizta E-Scooter एथर की वर्तमान लाइनअप से कुछ फीचर्स उधार लेगा. इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल हो सकता है, जिसमें टचस्क्रीन कैपेबिलिटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है. इसमें अलग-अलग राइड मोड, क्विक चार्जिंग और नेविगेशन असिस्टेंस भी शामिल किए जाने की उम्मीद है. रिज्टा अन्य एथर मॉडलों की तुलना में बेहतर रेंज और प्रदर्शन की पेशकश कर सकता है, संभवतः नई बैटरी और मोटर कॉन्फिगरेशन के कारण इसकी रेंज बढ़ेगी. (Ather Rizta EV Scooter)
6 अप्रैल को एथर कम्युनिटी डे इवेंट में आधिकारिक तौर पर रिज्टा का अनावरण किया जाएगा. हालांकि, इसके ज्यादातर फीचर्स यूज और फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जा सकते हैं. फिलहाल रेंज को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन ये 150Km से ऊपर की रेंज के साथ आ सकता है. (Ather Rizta EV Scooter)
एथर अपने इस नए फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा में ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट होगी. स्कूटर में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है. यह मौजूदा 450X स्कूटरों की तुलना में बेहतर और हाई रेंज वाला होगा. साथ ही, इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 से 1.45 लाख रुपए के करीब होगी. (Ather Rizta EV Scooter)