Jio vs Airtel : जिओ या एयरटेल! 299 रुपये के प्लान में कौन है बेहतर, जाने बेनिफिट और वैलिडिटी...

Jio vs Airtel: Jio or Airtel! Which is better in Rs 299 plan, know benefits and validity... Jio vs Airtel : जिओ या एयरटेल! 299 रुपये के प्लान में कौन है बेहतर, जाने बेनिफिट और वैलिडिटी...

Jio vs Airtel : जिओ या एयरटेल! 299 रुपये के प्लान में कौन है बेहतर, जाने बेनिफिट और वैलिडिटी...
Jio vs Airtel : जिओ या एयरटेल! 299 रुपये के प्लान में कौन है बेहतर, जाने बेनिफिट और वैलिडिटी...

Jio vs Airtel :

 

नया भारत डेस्क : देश की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल अपने यूजर्स के लिए ढ़ेरों प्लान पेश करती है। इन प्लान्स की लिस्ट इतनी लंबी है कि आपको एक अच्छा प्लान ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपकी मदद करने के लिए जियो और एयरटेल का एक ऐसा प्लान लेकर आएं हैं जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है। (Jio vs Airtel)

इन प्लान्स की कीमत एक बराबर है लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अलग हैं। यहां हम बात कर रहे हैं एयरटेल और जियो के 299 रुपये वाले प्लान के बारे में। इन प्लान्स की कीमत बराबर है लेकिन इसमें से एक कंपनी 299 रुपए प्लान में 21GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। आइये जानते हैं कि कौनसी है ये कंपनी और कैसे आपको मिल रहा है एक्स्ट्रा फायदा : (Jio vs Airtel)

Jio का 299 रुपए वाला प्लान :

रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान के साथ कंपनी प्रीपेड यूजर्स को हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा देती है। इसी के साथ ये प्लान लोकल और अनलिमिटेड एसटीडी कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस ऑफर करता है। 299 रुपये वाला रिलायंस जियो का ये प्लान यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। (Jio vs Airtel)

इसके साथ ही जियो 7 साल पूरे होने पर इस प्लान में 7GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। ये प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा देता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 56 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलता है। साथ ही 7GB एक्स्ट्रा डेटा मिला लिया जाए तो आपको जियो के 299 प्लान में 63GB डेटा मिलेगा। (Jio vs Airtel)

Airtel का 299 रुपए वाला प्लान :

एयरटेल के 299 रुपये वाले इस प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा दिया जाता है। एयरटेल के 299 रुपये वाले इस रीचार्ज प्लान के साथ भी 28 दिनों की वैधता दी जाती है। ये प्लान हर रोज 1।5 जीबी डेटा देता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस एयरटेल प्लान के साथ कुल 42 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। (Jio vs Airtel)

Airtel vs Jio 299 प्लान में कौन है बेहतर?

रिलायंस जियो और एयरटेल के अगर 299 रुपये वाले दोनों ही प्लान्स के बीच का अंतर समझें तो सबसे बड़ा अंतर है डेटा का है। एक तरफ जियो का प्लान आपको 299 रुपये में अब 63GB डेटा दे रहा है तो वहीं एयरटेल का प्लान इसी कीमत में केवल 42 जीबी डेटा ही प्रदान कर रहा है। दोनों ही प्लान्स की कीमत, कॉलिंग, एसएमएस और वैलिडिटी जैसे बेनिफिट्स एक समान हैं। ऐसे में जियो के प्लान में आपको 21GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। (Jio vs Airtel)