Business Ideas : 5 हजार रु में शुरू करें ये कारोबार, हर महीने 50 हजार से ज्यादा की होगी कमाई, तगड़ा मुनाफा, सरकार करेगी सपोर्ट...
Business Ideas: Start this business in Rs 5000, you will earn more than 50 thousand every month, strong profit, government will support... Business Ideas : 5 हजार रु में शुरू करें ये कारोबार, हर महीने 50 हजार से ज्यादा की होगी कमाई, तगड़ा मुनाफा, सरकार करेगी सपोर्ट...




Kulhad making Business :
नया भारत डेस्क : क्या आपको भी लगता है कि आप नौकरी के लिए नहीं बने हैं या फिर आप नौकरी के साथ एक एकस्ट्रा इनकम के लिए कोई बिजनेस करना चाहते हैं. तो हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) जिसमें घाटे की गुंजाइश काफी कम है. यह प्रोडक्ट पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार पर अब पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। लिहाजा इसके दूसरे विकल्पों की तलाश तेजी से शुरू हो गई है। (Kulhad making Business )
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें लागत भी बहुत कम आएगी और बंपर कमाई होने की पूरी संभावना है। सिंगल यूज प्लास्टिक का यह सबसे बड़ा विकल्प उभर कर सामने आ सकता है। हम बात कर रहे हैं कुल्हड़ बनाने के बिजनेस (Kulhad making Business) के बारे में। इस बिजनेस को 50,000 रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है। (Kulhad making Business )
इसे शुरू करने के लिए मोदी सरकार आर्थिक मदद भी मुहैया करा रही है। हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है। ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने से रेलवे स्टेशनों, बस डिपो (Bus Depot), एयरपोर्ट (Airport) और मॉल (Mall) में जल्द ही कुल्हड़ की डिमांड बढ़ सकती है। (Kulhad making Business )
कुल्हड़ को सरकार दे रही है बढ़ावा :
सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है। जिसकी मदद से आसानी से कुल्हाड़ बना सकते हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे। सरकार इन कुल्ह़ड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदती भी है। बता दें कि हाल ही में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक या कागज के कप में चाय बेचने पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं केंद्र सरकार ने भी 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया। ऐसे में कुल्हड़ की मांग में इजाफे का फायदा उठाया जा सकता है। (Kulhad making Business )