Jio Recharge Plan : Jio लेकर आया है जबरदस्त प्लान! अब डेली मिलेगा 3 जीबी डाटा - अनलिमिटिड कॉल, जाने प्लान डिटेल...
Jio Recharge Plan: Jio has brought a tremendous plan! Now you will get 3 GB data daily - unlimited calls, know plan details... Jio Recharge Plan : Jio लेकर आया है जबरदस्त प्लान! अब डेली मिलेगा 3 जीबी डाटा - अनलिमिटिड कॉल, जाने प्लान डिटेल...




Jio Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : Jio टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नया प्लान लेकर आई है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, यानी कि लगभग 3 महीने तक रीचार्ज की टेंशन से इसमें छुटकारा मिल जाता है। इस प्लान को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या MyJio App से 1499 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। प्लान एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें डेली बेसिस पर कंपनी 3GB डेटा दे रही है। लेकिन इस बार कंपनी ने एक कमाल बेनिफिट इस प्लान में पेश किया है। (Jio Recharge Plan)
इस प्लान के साथ जियो Netflix सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यानि कि मोबाइल में एंटरटेनमेंट का फुल मजा आप सकते हैं। कंपनी ने इसमें बेसिक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया है। यानि कि 252GB डेटा के साथ आप मनचाहा कंटेंट इस प्लान के तहत देख सकते हैं। इसके अलावा प्लान में रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। लेकिन बेनिफिट्स यहीं पर खत्म नहीं होते। (Jio Recharge Plan)
3GB डेली डेटा वाले जियो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। प्लान आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी देता है जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी, टीवी शो, क्रिकेट मैच आदि का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। (Jio Recharge Plan)