Signature Loan : होम, पर्सनल लोन का के बारे में पता होगा, जानिये क्या होता है सिग्नेचर लोन, एक साइन और पैसा आपके खाते में...

Signature Loan: You will know about home and personal loan, know what is signature loan, one sign and money in your account... Signature Loan : होम, पर्सनल लोन का के बारे में पता होगा, जानिये क्या होता है सिग्नेचर लोन, एक साइन और पैसा आपके खाते में...

Signature Loan : होम, पर्सनल लोन का के बारे में पता होगा, जानिये क्या होता है सिग्नेचर लोन, एक साइन और पैसा आपके खाते में...
Signature Loan : होम, पर्सनल लोन का के बारे में पता होगा, जानिये क्या होता है सिग्नेचर लोन, एक साइन और पैसा आपके खाते में...

Signature Loan :

 

नया भारत डेस्क : हमने होम, ऑटो और पर्सनल लोन के बारे में तो खूब सुना होगा. गोल्‍ड लोन भी आप जानते ही होंगे, लेकिन सिग्‍नेचर लोन के बारे में शायद ही सुना होगा. आखिर यह किस तरह का लोन होता है, जो बैंक किसी आदमी के सिग्‍नेचर के बदले ही दे देते हैं. वे कौन से ग्राहक होते हैं, जिन्‍हें बैंक की ओर से सिग्‍नेचर लोन का ऑफर मिलता है.  (Signature Loan)

सिग्‍नेचर लोन को गुड फेथ लोन या कैरेक्‍टर लोन भी कहते हैं. यह भी एक तरह का पर्सनल लोन होता है, जिसे बैंक बिना किसी कोलैटरल के जारी करते हैं. यही वजह है कि इस लोन की ब्‍याज दर थोड़ी ऊपर होती है. हालांकि, इसकी ब्‍याज दर क्रेडिट कार्ड जैसे महंगे लोन से कम ही रहती है. (Signature Loan)

बैंक कब ऑफर करते हैं यह लोन -

किसी को भी सिग्‍नेचर लोन ऑफर करने से पहले बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्‍ट्री चेक करते हैं और जब उन्‍हें भरोसा हो जाता है कि लोन लेने वाले की इनकम इतनी है कि वह आसानी से चुका देगा. कई बार बैंक ऐसा करते हैं कि लोन लेने वाले के साथ एक गारंटर का सिग्‍नेचर भी लेते हैं. हालांकि, उन्‍हें तभी याद किया जाता है जब लोन लेने वाला डिफॉल्‍ट करता है. (Signature Loan)

रिवॉल्विंग क्रेडिट की तरह होता है यह लोन -

सिग्‍नेचर लोन एक तरह से रिवॉल्विंग क्रेडिट की तरह होता है. एक तो इसका पैसा जल्‍दी खाते में आ जाता है. दूसरा एक बार इस लोन को चुकाने के बाद आप दूसरा लोन भी अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं. सिग्‍नेचर लोन का रीपेमेंट पूरा होते ही इस खाते को बंद कर दिया जाता है. अगर ग्राहक चाहे तो इस खाते को बंद किए जाने से पहले बैंक से नया लोन भी ले सकता है. (Signature Loan)

कब उठा सकते हैं इसका फायदा -

सिग्‍नेचर लोन को किसी भी जरूरत के लिए लिया जा सकता है. चाहे घर की मरम्‍मत करानी है या अस्‍पताल का बिल भरना है अथवा घूमने या सैर-सपाटे में पैसा इस्‍तेमाल करना है, यह लोन कभी भी लिया जा सकता है. (Signature Loan)