Google Maps New Features 2024 : अब Google Maps पर मिलेंगे कई नए फीचर्स! मिलेगी Weather और Air Quality की भी खबर, जाने तरीका...

Google Maps New Features 2024 : Now many new features will be available on Google Maps! You will also get news about weather and air quality, know the method... Google Maps New Features 2024 : अब Google Maps पर मिलेंगे कई नए फीचर्स! मिलेगी Weather और Air Quality की भी खबर, जाने तरीका...

Google Maps New Features 2024 : अब Google Maps पर मिलेंगे कई नए फीचर्स! मिलेगी Weather और Air Quality की भी खबर, जाने तरीका...
Google Maps New Features 2024 : अब Google Maps पर मिलेंगे कई नए फीचर्स! मिलेगी Weather और Air Quality की भी खबर, जाने तरीका...

Google Maps New Features 2024 : 

 

नया भारत डेस्क : Google ने अपने मैप्स ऐप पर एक और शानदार फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स किसी भी जगह के मौसम और एयर क्वालिटी का डिटेल्स सीधे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। यह अपडेट काफी शानदार है। साथ ही ये फीचर नेविगेशन एक्सपीरियंस को भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। वहीं आज हम आपके लिए Google Maps के ऐसे ही 3 तगड़े फीचर्स लेकर आए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (Google Maps New Features 2024)

Weather और Air Quality की जानकारी

सबसे पहले इस नए फीचर की बात करते हैं जिसका यूज करके आप मौसम और एयर क्वालिटी की जानकारी ले सकते हैं इसका यूज करना काफी आसान है। इसका इंटरफेस भी इजी तो यूज है। किसी भी जगह को सर्च करने के दौरान आप इस फीचर का यूज कर सकते हैं। यहां आपको मौसम आइकन पर क्लिक करना है जहां आपको रियल टाइम मौसम और इसके अलावा पूर्वानुमान की जानकारी भी मिलेगी। (Google Maps New Features 2024)

यह नया फीचर Google मैप्स ऐप के एंड्रॉइड और iOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। ये फीचर आपके किसी भी ट्रिप को खराब होने से भी बचा सकता है जिसके बाद आप ये फैसला ले सकते हैं कि आपको बाहर जाना चाहिए या नहीं। गूगल वेदर डॉट कॉम का डाटा यूज करके Google मैप्स यूजर्स को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दे रहा है। (Google Maps New Features 2024)

इस फीचर का यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन पर इंस्टॉल किए गए Google मैप्स ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इनस्टॉल करना होगा। एक बार अपडेट होने के बाद, यूजर्स ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसका यूज कर सकते हैं। (Google Maps New Features 2024)

कहां पार्क की थी कार?

कई बार भीड़भाड़ वाले इलाके में कार ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है लेकिन ऐसे में गूगल मैप का एक फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है। Google मैप्स का यूज करके आप यह पता लगा सकते हैं कि किसी भी समय आपने अपनी कार को कहां छोड़ा था। हालांकि इसके लिए आपको कार पार्किंग के दौरान ही लक्शन को सेव करना होगा। (Google Maps New Features 2024)

अपनी कार पार्क करने से पहले Google मैप्स खोलें, फिर ब्लू आइकॉन पर क्लिक करें। आपका एड्रेस मेनू पॉप अप हो जाएगा और आप इसे सेव पार्किंग पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं। Google मैप्स पार्क की गई जगह को सेव कर लेगा और एक येलो पिन मैप पर ऐड कर देगा, जो 24 घंटों के लिए सेव रहेगा। हालांकि इसे आप मैन्युअल तौर से भी हटा सकते हैं। (Google Maps New Features 2024)

लाइव व्यू AR डिरेक्शंस

अगर आप भी मैप का यूज करते वक्त किसी मोड़ के आने पर कंफ्यूज हो जाते हैं तो ये फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके जरिए आप सड़क का लाइव व्यू भी देख सकते हैं। हालांकि लाइव व्यू इस बात पर डिपेंड करता है कि आप एक अच्छे स्ट्रीट व्यू कवरेज वाले क्षेत्र में हैं। वहीं आप इस फीचर का यूज कर पाएंगे। (Google Maps New Features 2024)