Money News: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका ! ये 2 बैंक दे रहे हैं FD पर 9% का ब्याज.... आप भी उठा सकते हैं फायदा, जानिए पूरा डिटेल्स....
Money News: Golden opportunity for investors! These 2 banks are giving 9% interest on FD.... You can also take advantage, know full details....' Money News: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका ! ये 2 बैंक दे रहे हैं FD पर 9% का ब्याज.... आप भी उठा सकते हैं फायदा, जानिए पूरा डिटेल्स....




Money News :
नया भारत डेस्क : हमेशा ध्यान रखें कि एफडी सुरक्षित निवेश के लिहाज से शुरू की जानी चाहिए, RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब सभी बैंक अपनी लोन की दरें और FD पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ाना शुरू करेंगे। कल देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने MCLR में बढ़ोतरी कर दी है। यानी, HDFC के सभी लोन होम, कार और पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे। हालांकि, अभी भी कुछ बैंक FD पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। FD पर ये दरें आपको महंगाई से लड़ने में भी मदद करेगी. (Money News)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो दर में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद रेपो रेट दर अब 6.25% हो गई है। ये अगस्त 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। RBI पांच बार में 226 आधार अंक यानी 2.26 फीसदी तक रेपो रेट बढ़ा चुका है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब सभी बैंक अपनी लोन की दरें और FD पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ाना शुरू करेंगे। कल देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने MCLR में बढ़ोतरी कर दी है। यानी, HDFC के सभी लोन होम, कार और पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे। हालांकि, अभी भी कुछ बैंक FD पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। FD पर ये दरें आपको महंगाई से लड़ने में भी मदद करेगी। (Money News)
Suryoday Small Finance Bank की FD पर मिलने वाला ब्याज :
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 4.50 प्रतिशत से 9.26 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक आम लोगों को 4 प्रतिशत से 9.01 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9.26 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD ग्राहकों को दे रहा है। बैंक 5 साल की FD पर लिमिटेड पीरियड ऑफर दे रहा है। 20 दिसंबर तक वैलिड ऑफर में आम जनता के लिए 9.01 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 9.26 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा. (Money News)
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank FD) :
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) अब सीनियर सिटीजन को कुछ एफडी पर 9% सालाना का ब्याज ऑफर कर रहा है। आम ग्राहकों को यूनिटी बैंक 4.5% से 8.50% के बीच ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9% का ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है। 9 फीसदी का ब्याज 181 और 501 दिनों की एफडी पर ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इस पर रिटेल निवेशकों को 8.50% का ब्याज दिया जा रहा है। समय से पहले एफडी को निकाल लेने पर 1 फीसदी कम ब्याज मिलेगा। (Money News)