SIP Investment: SIP पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, नवंबर महीने में ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, इक्विटी फंड में इतने % की भारी गिरावट, यहाँ देखें कैलकुलेशन....
SIP Investment: Investors' trust increased on SIP, reached all time high in November, huge fall in equity fund by such %, see calculation here.... SIP Investment: SIP पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, नवंबर महीने में ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, इक्विटी फंड में इतने % की भारी गिरावट, यहाँ देखें कैलकुलेशन....




SIP Investment :
नया भारत डेस्क : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने और लंबी अवधि में फंड जुटाने का सबसे आरामदायक और सुविधाजनक तरीका है. AMFI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में SIP की मदद से म्यूचुअल फंड में निवेश नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इक्टिटी फंड निवेश में मंथली आधार पर 76 फीसदी की गिरावट आई है. (SIP Investmen)
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ शेयर किए गए लेटेस्ट डेटा (AMFI Latest data) के मुताबिक, SIP के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. नवंबर महीने में एसआईपी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. नवंबर महीने में एसआईपी की मदद से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) में कुल 13307 करोड़ का निवेश किया गया. अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 13040 करोड़ का था. यह लगातार दूसरा महीना है जब एसआईपी का आंकड़ा 13 हजार करोड़ के पार पहुंचा है. (SIP Investmen)
टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ के पार :
AMFI डेटा के मुताबिक, नवंबर में म्यूचुअल फंड को टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 40.37 लाख करोड़ पर पहुंच गया. अक्टूबर महीने में यह 39.5 लाख करोड़ रुपए था. इक्विटी फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है. मंथली आधार पर इक्विटी फंड निवेश में 76 फीसदी की गिरावट आई है. यह 21 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है. (SIP Investmen)
ETF के जरिए निवेश में आई भारी गिरावट :
ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 1967 करोड़ का निवेश किया गया. अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 4844 करोड़ का था. लिक्विड फंड में 34276 करोड़ निवेश किया गया जो अक्टूबर में 19084 करोड़ था. हायब्रिड फंड से निकासी में तेजी आई है. अक्टूबर में 2819 करोड़ की निकास की गई थी. (SIP Investmen)
इक्विटी फंड इन्फ्लो में आई 76 फीसदी की गिरावट :
नवंबर में इक्विटी फंड इन्फ्लो 2224 करोड़ रहा. अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 9253 करोड़ का था. मंथली आधार पर इसमें 76 फीसदी की गिरावट है. यह अप्रैल 2021 के बाद का न्यूनतम स्तर है. लार्जकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. नवंबर में लार्ज कैप फंड्स में 1038 करोड़ का निवेश किया गया. अक्टूबर में यह 173 करोड़ था. डेट स्कीम में 3668 करोड़ का निवेश किया गया जो अक्टूबर में 2817 करोड़ था. (SIP Investmen)