Life Certificate : पेंशनर्स के लिए जरुरी खबर! लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, जाने पूरी डिटेल...
Life Certificate: Important news for pensioners! Government gave big information regarding life certificate, know complete details... Life Certificate : पेंशनर्स के लिए जरुरी खबर! लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, जाने पूरी डिटेल...




Life Certificate :
नया भारत डेस्क : हाल में संपन्न विशेष अभियान के दौरान देश भर में पेंशनभोगियों ने 1.15 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र तैयार किये। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक से 30 नवंबर तक दूसरे चरण के राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान के सफल समापन के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग को बधाई दी। कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को लागू करने के लिए अभियान चलाया गया था। (Life Certificate)
100 शहरों में अभियान चला
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान, जो 100 शहरों में 597 स्थानों पर आयोजित किया गया था, 1.15 करोड़ डीएलसी जनरेट हुए, जिनमें केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए 38.47 लाख, राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए 16.15 लाख और ईपीएफओ पेंशनभोगियों के लिए 50.91 लाख शामिल थे. (Life Certificate)
बयान में कहा गया है कि डीएलसी की एज-वाइज जनरेशन के एनालिसिस से पता चलता है कि 90 साल से अधिक उम्र के 24,000 से अधिक पेंशनर्स ने डिजिटल मोड का इस्तेमाल किया. डीएलसी जनरेशन के सबसे आगे राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं, जिन्होंने 5.07 लाख, 4.55 लाख और 2.65 लाख डीएलसी जनरेट किए हैं. (Life Certificate)
किस बैंक में सबसे अधिक प्रमाण पत्र
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए अग्रणी बैंक 7.68 और 2.38 डीएलसी के साथ भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक हैं. केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स को हर साल 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र या जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए किसी बैंक शाखा में जा सकते हैं, इसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, या डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का विकल्प चुन सकते हैं. (Life Certificate)