OMG! अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स की मौत, कई दर्जनभर हुए घायल...

OMG! Bees attack people attending funeral, one person dies, several dozen injured... OMG! अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स की मौत, कई दर्जनभर हुए घायल...

OMG! अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स की मौत, कई दर्जनभर हुए घायल...
OMG! अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स की मौत, कई दर्जनभर हुए घायल...

Bees attack : 

 

नया भारत डेस्क : कर्नाटक में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मधुमक्खियों के हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बताया गया कि घटना चामराजनजर जिले की है. यहां कोंगराहल्ली गांव में लोगों का समूह महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचा था. (Bees attack) 

मधुमक्खियों के हमले में शख्स की मौत

अधिकारियों ने बताया कि दहा संस्कार के दौरान जैसे ही धुआं उठा वन मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं. उन्होंने दाह संस्कार में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों का ये हमला इतना खतरनाक था कि एक शख्स की मौत तक हो गई. इसके अलावा 14 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ गया. (Bees attack) 

14 लोग बुरी तरह घायल हुए

मधुमक्खियों के हमले में जान गवाने वाले शख्स की पहचान 60 वर्षीय चेनप्पा के रूप में हुई है, जो कोंगराहल्ली गांव के ही निवासी हैं. मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि वहीं 14 घायलों को होलीक्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक की हालत गंभीर है. (Bees attack) 

अंतिम संस्कार में पहुंचे थे लोग

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार देर शाम एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान हुई. यहां चिता जलते ही वन मधुमक्खियों के झुंड ने अंतिम संस्कार के लिए जुटे लोगों पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि दाह संस्कार स्थल के पास ही मधुमक्खियों का छत्ता था और मधुमक्खियों ने दाह संस्कार के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर हमला कर दिया. हमले के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. (Bees attack)