नशे में धुत पुलिसकर्मी का ट्रेन में हंगामा VIDEO: ASI ने टीटी और कोच अटेंडेंट से की मारपीट, कपड़े फटे हुए मिले, देखें वीडियो.....
Viral Video, Drunken policeman created ruckus in train, ASI assaulted TT and coach attendant




Viral Video, Drunken policeman created ruckus in train, ASI assaulted TT and coach attendant
नयाभारत डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. सहायक उप निरीक्षक ने ट्रेन में सीट को लेकर जमकर हंगामा किया. नशे में धुत एएसआई ने टीटी और कोच अटेंडेंट के साथ हाथापाई व मारपीट तक कर दी. एएसआई रेप के मामले में आरोपी की तलाश करने मुंबई गए थे. ट्रेन को रतलाम में रोका गया. एएसआई को ट्रेन से जबरन उतारकर जीआरपी के हवाले कर दिया. मामले में दोनों पक्षों ने जीआरपी थाने में केस दर्ज करवाया है.
वीडियो में एएसआई राजाराम पर सहयात्री ने भी ट्रेन में सफर के दौरान नशे में अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं. रतलाम स्टेशन पर उतारे जाने के दौरान एएसआई राजाराम बिना चप्पल, जूते व कपड़े फटे हुए थे. दरगाह थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजाराम यादव दुराचार के एक मामले में आरोपी की तलाश के लिए मुबई गए थे. मुंबई से अजमेर ट्रेन में लौट रहे थे. सफर के दौरान एएसआई की मुम्बई डिविजन के टीटी अजीतकुमार सिन्हा व एक अन्य से कहासुनी हो गई.
सुबह करीब साढ़े 3 बजे ट्रेन रतलाम पहुंची तो एएसआई राजाराम व टीटी सिन्हा में हाथापाई हो गई. टीटी सिन्हा ने रतलाम स्टेशन पर आरपीएफ को सूचना देकर बुला लिया. आरपीएफ ने एएसआई राजाराम को ट्रेन से जबरन उतार लिया गया. मामले में एएसआई राजाराम व टीटी सिन्हा ने रतलाम जीआरपी थाने में परस्पर मुकदमा दर्ज करवाया.