Chachaji Ka Video: 'तूफानी चाचा' ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, Video हुआ वायरल - देखें वीडियो...

Chachaji Ka Video: 'Stormy uncle' did a dangerous stunt on the bike, video went viral - watch video... Chachaji Ka Video: 'तूफानी चाचा' ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, Video हुआ वायरल - देखें वीडियो...

Chachaji Ka Video: 'तूफानी चाचा' ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, Video हुआ वायरल - देखें वीडियो...
Chachaji Ka Video: 'तूफानी चाचा' ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, Video हुआ वायरल - देखें वीडियो...

Chachaji Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : कभी कोई बुजुर्ग उछल-उछलकर मस्ती में नाचता दिखता है तो कोई बाइक और साइकिल से स्टंट करता नजर आ जाता है. मगर अभी जो वीडियो ध्यान खींच रहा है उसमें एक चाचाजी बाइक पर डांस के साथ-साथ स्टंट भी परफॉर्म कर रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि कैसे एक बुजुर्ग शख्स बाइक लेकर सड़क पर निकल जाते हैं और मस्ती में डूब जाते हैं. उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं होती कि उनके साथ कोई घटना भी घट सकती है.

चाचाजी ने बाइक पर दिखाया नाच

वायरल हो रहा यह वीडियो दिखाता है कि एक बुजुर्ग शख्स बाइक लेकर सड़क पर निकल जाते हैं. फिर देखते ही देखते मस्ती में चूर हो जाते हैं. पहले वो बाइक के हैंडल को छोड़ देते हैं और फिर उस पर नाचने लगते हैं. कहीं-कहीं चाचाजी बाइक पर ही खूब कूदते हुए भी नजर आते हैं. 

यहां देखें अंकल का वीडियो