EV Scooter : मार्केट में लॉन्च हुई 100 km की रेंज वाली दमदार फीचर के साथ TVS का यह स्टाइलिश स्कूटर, अब नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की चिंता...
EV Scooter: This stylish TVS scooter with a range of 100 km launched in the market, will no longer worry about petrol-diesel... EV Scooter : मार्केट में लॉन्च हुई 100 km की रेंज वाली दमदार फीचर के साथ TVS का यह स्टाइलिश स्कूटर, अब नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की चिंता...




EV Scooter :
नया भारत डेस्क : मार्केट में कई तरह के टू व्हीलर मौजूद है, ऐसे में लोग ऐसे स्कूटर को पसंद करते हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, सस्ता हो और हाई माइलेज के साथ उसमें सभी स्मार्ट फीचर दिए गए हों। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर TVS कंपनी का स्कूटर है TVS iQube. यह स्कूटर महज 4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस है। (EV Scooter)
TVS iQube दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध
यह धांसू लुक्स वाला स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में साढ़े चार घंटे का समय लेता है। यह सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है। TVS iQube दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में 3000 W पावर जेनरेट करने वाली मोटर देती है जो इसे पावरफुल बनाती है। स्कूटर में यू शेप के LED DRL हैं। (EV Scooter)
स्कूटर में TVS SmartXonnect फीचर है जिससे यह आपके स्मार्ट फोन से कनेक्ट होगा
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। TVS iQube शुरूआती कीमत 99130 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में 12 inch के व्हील इसे धाकड़ लुक्स देते हैं। इन व्हील में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं और रियल में डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं। यह स्कूटर बाजार में Ather 450, Bajaj Chetak electric स्कूटर को सीधी टक्कर देता है। स्कूटर में TVS SmartXonnect फीचर है जिससे यह आपके स्मार्ट फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। (EV Scooter)