CG शातिर गर्लफ्रेंड गिरफ्तार : फेसबुक पर दोस्ती की फजीहत…व्यापारी से FB में हुई दोस्ती,शादी की बारी आई तो प्रेमिका ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर ले लिए पैसे…फिर EX बॉयफ्रेंड के साथ…जाने पूरा मामला…

फेसबुक पर दोस्ती की फजीहत कैसे होती है ? इसको जानने के लिए आज आपको चलना होगा कांकेर। यहां के चारामा की एक युवती एक युवक से पहले से प्यार करती थी। दूसरे से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। फेसबुकिया यार व्यापारी निकला तो लगा कि लॉटरी निकल आई ।

CG शातिर गर्लफ्रेंड गिरफ्तार : फेसबुक पर दोस्ती की फजीहत…व्यापारी से FB में हुई दोस्ती,शादी की बारी आई तो प्रेमिका ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर ले लिए पैसे…फिर EX बॉयफ्रेंड के साथ…जाने पूरा मामला…
CG शातिर गर्लफ्रेंड गिरफ्तार : फेसबुक पर दोस्ती की फजीहत…व्यापारी से FB में हुई दोस्ती,शादी की बारी आई तो प्रेमिका ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर ले लिए पैसे…फिर EX बॉयफ्रेंड के साथ…जाने पूरा मामला…

CG Vicious Girlfriend Arrested: The trouble of friendship on Facebook

नया भारत  डेस्क। फेसबुक पर दोस्ती की  फजीहत कैसे होती है ? इसको जानने के लिए आज आपको चलना होगा कांकेर। यहां के चारामा की एक युवती एक युवक से पहले से प्यार करती थी। दूसरे से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। फेसबुकिया यार व्यापारी निकला तो लगा कि लॉटरी निकल आई ।

उससे मजबूरियांे का रोना रोकर 3 साल में 6 लाख रूपए झटक लिए। उसके बाद फिर घर और जमीन खरीदने के नाम पर 14 लाख रूपए और ले लिया।उसके बाद मोबाइल बंद कर आराम से घर बैठ गई।1 मार्च 2023 को उसी युवती ने अपने पूर्व प्रेमी से शादी भी रचा ली।अब व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का अंदेशा हुआ।

इसके बाद वो चारामा पुलिस की शरणागत हुआ।वहां शिकायत लिखाई गई ।पुलिस जब धमतरी स्थित उसके आवास पर पहुंचीतोे युवती पुलिस को चकमा देकर फरारहोने मंे कामयाब हो गई। उसके बाद पुलिस को उसका लोकेशनबिलासपुर में मिला।जहां से उसको गिरफ्तार किया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।

फेसबुक पर दोस्ती की फजीहत

कांकेर जिले के चारामा इलाके के एक कारोबारी कोपता चला है कि फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ गया है। युवती कारोबारी से शादी करने का झांसा देकर लाखोंरुपये लेकर भाग गई। पुलिस आरोपी युवती के पास पहुंचीतो पता चला कि होशियार युवती पहले से शादीशुदा थी।दरअसल पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

यहां के एक आलू प्याज विक्रेता की फेसबुक परलेखा देवांगन नाम की लड़की से दोस्ती हो गई।कॉल के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

3 साल में व्यापारी से झटके लाखों रूपए नकद

 

3 साल तक चली इस दोस्ती में लड़की ने शुरूआती सालों में घर के कामकाज,इलाज और अन्य चीजों के लिए कारोबारी से 5 से 6 लाख रुपए लिए।फिर युवक ने शादी का झांसा देकरजमीन व मकान के नाम पर 25 लाख की मांग की युवक ने अपने परिचितों व कारोबारियों से14 लाख रुपये मांगे और युवती को दे दिए।रुपये मिलते ही किशोरी ने अपना मोबाइल फोनबंद कर दिया और भाग गई।

 

उधर मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस जांच के बाद युवती के धमतरी स्थितआवास पर पहुंची। जहां आरोपी युवती नहीं मिली।

कैसे आरोपी लड़की तक पहुंची पुलिस

जांच आगे बढ़ी तो लड़की बिलासपुर में पाई गई।पुलिस जब आरोपी लड़की के पास पहुंचीतो पता चला कि आरोपी लड़की ने एक मार्च कोअपने प्रेमी से शादी कर ली हैपुलिस ने आरोपी युवती के पास से 9 लाख 50 हजार रुपये नकदऔर सोने के जेवरात समेत कुल 14 लाख 66 हजाररुपये बरामद किए हैं आरोपी लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी को भी गुमराह किया, जिससे उसने एक मार्च को शादी की थी।पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताया कि पुलिस नेजब आरोपी के पूर्व प्रेमी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने लड़की से लाखों रुपये और जेवर मांगे थेजिस पर उसने कहा कि उसके पिता शादी का कर्ज

लेकर उसे पैसे देंगे। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है।

पुलिस उसको सक्षम न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।