Dulhan Ka Video: शादी की रात ही दुल्हन ने डंडे से की दूल्हे की जमकर 'सुताई', वीडियो देख कहेंगे- 'मौज करा दी'

Dulhan Ka Video: On the wedding night itself, the bride fiercely 'Sutai' the groom with a stick, watching the video will say- 'Have fun' Dulhan Ka Video: शादी की रात ही दुल्हन ने डंडे से की दूल्हे की जमकर 'सुताई', वीडियो देख कहेंगे- 'मौज करा दी'

Dulhan Ka Video: शादी की रात ही दुल्हन ने डंडे से की दूल्हे की जमकर 'सुताई', वीडियो देख कहेंगे- 'मौज करा दी'
Dulhan Ka Video: शादी की रात ही दुल्हन ने डंडे से की दूल्हे की जमकर 'सुताई', वीडियो देख कहेंगे- 'मौज करा दी'

Dulhan Ka Video : 

 

नया भारत डेस्क : दूल्हा-दुल्हन के एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। शादियों में तरह के रस्मों-रिवाज होते हैं और इनमें कुछ काफी फनी भी होते हैं. इन रस्मों को निभाते समय कभी जीजा-साली में नोंकझोंक तो कभी दूल्हा-दुल्हन के बीच ही अनबन हो जाती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद एक रस्म निभाते दिख रहे हैं. इसमें दुल्हन अपने दूल्हे की पिटाई शुरू कर देती है. दूल्हा चाहकर भी बच नहीं पाता है और चुपचाप पिटता रहता है. (Dulhan Ka Video)

दुल्हन ने दूल्हे को पीटा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक दुल्हन हाथों में डंडा लिए बेड पर बैठी हुई है. उसकी गोद में दूल्हा भी लेटा हुआ है. कुछ देर बाद वो दूल्हे के ऊपर एक गुब्बारा रख देता है और उसे डंडे से मारती है. डंडा गुब्बारे पर तो नहीं लगता है बार-बार दूल्हे को लगता है. (Dulhan Ka Video)

यहां देखिए वीडियो को

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ay Lo G (@aylogyworld)