Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, "बोल तेरे मीठे-मीठे" गाने पर लगाए ठुमके, बूढ़े भी करने लगे नोटों की बारिश....

Sapna Choudhary: Sapna Choudhary stole the show with her charming style, danced on the song "Bol Tere Bulave-Me The", started reading books too and heard the rain... Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, "बोल तेरे मीठे-मीठे" गाने पर लगाए ठुमके, बूढ़े भी करने लगे नोटों की बारिश....

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल,
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, "बोल तेरे मीठे-मीठे" गाने पर लगाए ठुमके, बूढ़े भी करने लगे नोटों की बारिश....

Sapna Choudhary Dance Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : सपना चौधरी ने अपनी कला से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में जगह (place in hearts) बना रखी है। बूढ़ा हो या जवान आज हर कोई सपना चौधरी का वीडियो देखने के लिए लालायित (longing) रहता है। आइये सपना चौधरी के डांस का पूरा नजारा देखने के लिए नीचे पूरा वीडियो देखें। (Sapna Choudhary Dance Viral Video)

सपना चौधरी का डांस देखकर बूढ़े भी हो जाते हैं बेकाबू


सपना चौधरी के अनेक स्टेज प्रोग्राम (Stage Program) के विडियो में देखा जा सकता है कि कहीं लोग छतों पर चढ़े हुए हैं तो कहीं खंभों पर चढ़कर सपना चौधरी के डांस का लुत्फ (enjoy dancing) उठा रहे हैं। जवानों की तो बात छोड़ो बूढ़े भी सपना चौधरी के डांस को देखकर बेकाबू हो जाते हैं। इस वीडियो में भी बूढे सपना चौधरी पर नोटों की बारिश (rain of notes) करते देखे जा सकते हैं। (Sapna Choudhary Dance Viral Video)

इस लड़की ने भी सपना चौधरी को दी टक्कर

आजकल ''बोल तेरे मीठे-मीठे, बात तेरी साची लागे'' गाने पर एक लड़की की वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। इस लड़की ने छत के ऊपर इस गाने पर इतना गजब का डांस किया, जिसे देखकर लोग बोले कि इसने तो सपना को भी फेल कर दिया। (Sapna Choudhary Dance Viral Video)