Viral Video: प्रेमी प्रेमिका रेड लाइट पर करने लगे ऐसी हरकत, लोग बोले- ‘हां ये कर लो पहले’! देखें वीडियो...
Viral Video: Boyfriend girlfriend started doing such an act on red light, people said - 'Yes, do this first'! Watch video... Viral Video: प्रेमी प्रेमिका रेड लाइट पर करने लगे ऐसी हरकत, लोग बोले- ‘हां ये कर लो पहले’! देखें वीडियो...




Social media Viral video :
रेड लाइट पर एक लड़का-लड़की गले मिलने लगते हैं। वो इस बात से बिल्कुल बेपरवाह हो जाते हैं कि उनके पीछे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग जाती है। लोग अपनी गाड़ियों से हॉर्न भी बजाते हैं पर दोनों हटने का नाम भी नहीं लेते हैं। अंत में जाकर कई लोग उनके पास आ जाते हैं और पुलिस भी आ जाती है। तब जाकर दोनों हटते हैं।
दोनों जिस तरह से अपना रोमांटिक अंदाज रेड लाइट पर दिखा रहे हैं ऐसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। इस वीडियो को memecentral.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है। अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
देखें वीडियो