VIDEO: टोकरी में नन्हीं सी जान को लेकर गर्दनभर पानी में जाता दिखा शख्स, लोगों ने बताया 'रियल लाइफ बाहुबली! देखें वीडियो...
VIDEO: A person was seen going neck-deep in water with a small life in the basket, people told 'Real Life Bahubali! Watch video... VIDEO: टोकरी में नन्हीं सी जान को लेकर गर्दनभर पानी में जाता दिखा शख्स, लोगों ने बताया 'रियल लाइफ बाहुबली! देखें वीडियो...




Social media Viral video :
एक शख्स बाढ़ के पानी में खड़ा है और पानी उसके सीने तक भरी हुई है. इसी पानी में उसने अपने सिर पर एक टोकरी रख रखी है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची है, जिसकी उम्र करीब एक महीने बताई जा रही है. इस दौरान शख्स के साथ एक महिला और एक दूसरा शख्स भी है, जो उसके साथ-साथ चल रहे हैं. देखा जा सकता है कि शख्स जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, बाढ़ का पानी उसके गर्दन तक पहुंच जाता है. वह इसी डुबाऊ पानी में अपनी छोटी सी बच्ची को लिए शायद आशियाने की तलाश में भटक रहा है या फिर किसी सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो तेलंगाना के एक गांव का बताया जा रहा है, जहां लोग बाढ़ से बेहाल हैं. भारी बारिश और बाढ़ का पानी लोगों के लिए एक जानलेवा मुसीबत बना हुआ है.
देखें वीडियो: