Social media Viral video: कोल्ड ड्रिंक के साथ गजब का एक्सपेरिमेंट…देखे विडियो…..

Social media Viral video: A boy did a wonderful experiment with a cold drink, after seeing the result, everyone started saying these things... Social media Viral video: एक लडके ने कोल्ड ड्रिंक के साथ किया गजब का एक्सपेरिमेंट, रिजल्ट देख बोलने लगे सब यह बाते...

Social media Viral video:  कोल्ड ड्रिंक के साथ गजब का एक्सपेरिमेंट…देखे विडियो…..
Social media Viral video: कोल्ड ड्रिंक के साथ गजब का एक्सपेरिमेंट…देखे विडियो…..

Social media Viral  video :

 

एक शख्स सोफे पर लेटा-लेटा मस्ती करता नजर आ रहा है. उसके सामने मेंटॉस की गोलियों का पैकेट रखा है और वह उसमें से उसे निकालता है और कोल्ड ड्रिंक में डालने की कोशिश करता है, इसी दौरान अंजाने में मेंटॉस की एक गोली कोल्ड ड्रिंक में चली भी जाती है. इसके कुछ सेकेंड्स बाद बोतल के भीतर हरकत होनी शुरू हो जाती है. जिसे रोकने के लिए वह बोतल में मुंह तक लगा देता है, लेकिन कोल्ड ड्रिंक इस तरीके से बाहर निकलने शुरू हो जाती है जैसे वो कोई ज्वालामुखी हो.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ ये घर में पक्का विस्फोट करवाएगा.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस एक्सपेरीमेंट को देखकर मजा आ गया. मैं अभी भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.’

यहां देखिए वीडियो :