Viral Video: कार को फुटबॉल की तरह हवा में उड़ाते हुए सांड ने किया ऐसा कारनामा....जिसे सोशल मीडिया पर देख सभी के छुटे पसीने- देखे ये वायरल VIDEO....
Viral Video: The bull did such a feat while flying the car in the air like a football....which everyone's sweat on social media- see this viral VIDEO.... Viral Video: कार को फुटबॉल की तरह हवा में उड़ाते हुए सांड ने किया ऐसा कारनामा....जिसे सोशल मीडिया पर देख सभी के छुटे पसीने- देखे ये वायरल VIDEO....




Bull Ka Video:
नया भारत डेस्क : हाथी जो एक बड़े पेड़ को भी अपनी सूंड में दबोचकर जड़ से उखाड़ फेंकने की ताकत रखता हैं. जगंल का राजा शेर भी इससे पंगा लेने की हिम्मत नहीं करता. मगर ताकत के साथ फुर्तीले जानवर की बात की जाए तो सांड उस लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें सांड अचानक बिगड़ गया और पास खड़ी कार को फुटबॉल की तरह हवा में उछाल-उछालकर कबाड़ा बना दिया. इसमें उसकी ताकत देखते ही बनती है.
फुटबॉल की तरह हवा में उछाल दी कार
कार को फुटबॉल की तरह हवा उड़ाते हुए सांड का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि सांड किसी बात पर खूब गुस्सा हो गया और उसने पास में खड़ी कार पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया. सांड कार के करीब पहुंचा और अपने सींग से उसको हवा में उछाल दिया.
यहां देखें सांड का वीडियो