Chachaji Ka Dance: लड़कों ने लगाये चाचाजी के सामने ठुमके, तभी चाचा जी ने दिखाया ऐसा स्वैग कि देखते रह गये लोग- देखें मजेदार वीडियो...

Chachaji Ka Dance: The boys danced in front of the uncle, then the uncle showed such swag that people kept watching – watch the funny video… Chachaji Ka Dance: लड़कों ने लगाये चाचाजी के सामने ठुमके, तभी चाचा जी ने दिखाया ऐसा स्वैग कि देखते रह गये लोग- देखें मजेदार वीडियो...

Chachaji Ka Dance: लड़कों ने लगाये चाचाजी के सामने ठुमके, तभी चाचा जी ने दिखाया ऐसा स्वैग कि देखते रह गये लोग- देखें मजेदार वीडियो...
Chachaji Ka Dance: लड़कों ने लगाये चाचाजी के सामने ठुमके, तभी चाचा जी ने दिखाया ऐसा स्वैग कि देखते रह गये लोग- देखें मजेदार वीडियो...

Chachaji Ka Video 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया के जरिए हमें लोगों के बीच डांस का क्रेज खूब देखने को मिलता है. डांस हर उम्र वर्ग के लोगों में पसंद किया जाता है. फिर चाहे कोई बूढ़ा हो या बच्चा. अभी एक चाचाजी से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोगों को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाता हैं. फिर मौके पर उन्होंने जो ठुमके लगाने शुरू किए उसे देख सभी एकदम से चौंक गए. चाचाजी का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (Uncle's Dance)

चाचाजी का जबर डांस-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसी कार्यक्रम में लोग ढोल की आवाज पर डांस में लगे हुए हैं. दीवार से सटे दो चाचाजी तबला लेकर बैठे हुए हैं और मगन होकर बजा रहे हैं. अचानक से कुछ लोग चाचाजी के सामने से डांस करते हुए निकलते हैं. उन्हें देखते ही चाचाजी भी होश खो बैठते हैं और तबला छोड़कर खुद भी ठुमके लगाने लगते हैं. (Uncle's Dance)

यहां देखिए वीडियो को-