Toyota Fortuner को टक्कर देने आ गई 7-सीटर Jeep Meridian, कई लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन इंजन से है लैस.
The 7-seater Jeep Meridian, which has come to take on the Toyota Fortuner, is equipped with many latest features and a great engine. Toyota Fortuner को टक्कर देने आ गई 7-सीटर Jeep Meridian, कई लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन इंजन से है लैस.




Toyota Fortuner Latest :
काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद Jeep ने आखिरकार अपनी फेमस 7-सीटर Meridian SUV को लॉन्च कर दिया है। मेरिडियन को दो ट्रिम्स-लिमिटेड और लिमिटेड (O) में पेश किया गया है। वहीं, यह सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में आने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जीप ने मेरिडियन की प्री-लॉन्च बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और आप इसे 50,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
Jeep Meridian की कीमत
जीप ने मेरिडियन की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रूप से रखी है क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत इसके तत्काल प्रतिद्वंद्वी – स्कोडा कोडिएक – को 5 लाख रुपए से कम कर देती है। यह टॉप-एंड पर लगभग 50,000 रुपए सस्ता भी है। मेरिडियन की शुरुआती कीमत भी फॉर्च्यूनर डीजल से 4.39 लाख रुपए और एमजी ग्लॉस्टर से 4.59 लाख रुपए सस्ती है। (Toyota Fortuner)
इंजन
जीप कम्पास की तरह मेरिडियन 2.0-लीटर चार-सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के मामले में, मेरिडियन 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट ऑप्शन के साथ आती है। जहां मैनुअल वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर एफडब्ल्यूडी होगा, वहीं ऑटोमेटिक्स में भी एडब्ल्यूडी का ऑप्शन मिलेगा। (Toyota Fortuner)
198 kmph है टॉप स्पीड
मेरिडियन की टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है. यह सिर्फ 10.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. मेरिडियन की लंबाई 4,679 मिमी, चौड़ाई 1,858 मिमी और हाईट 1,698 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 203mm है. इसे Fortuner के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम एसयूवी कह सकते हैं. हालांकि, रोड प्रेजेंस की बात करें तो टोयोटा की एसयूवी इस मामले में जीप से काफी आगे है. (Toyota Fortuner)
केबिन में होगी बस लक्जरी
जब आप Jeep Meridian के केबिन को देखेंगे तो आपको बस लक्जरी का ही फील होगा. इस कार के इंटीरियर को लिक्विड क्रोम प्लेटेड डेकॉर होगा. साथ ही इसे ब्लैक और एम्प्रेडर ब्राउन कलर से संवारा गया है. प्रीमियम लेदर सीट, स्पेशियस केबिल और तीनों लाइन की सिटिंग में ईजी रिक्लाइन की फैसिलिटी इसे लक्जरी का दूसरा नाम बनाती है. (Toyota Fortuner)