Audi Chaiwala's Viral News : शख्स ने अपनी करोड़ो की ऑडी को ही बना दिया चाय टफरी, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश...

Audi Chaiwala's Viral News: The person has made his Audi worth crores into a teacup, you will be blown away by the sight... Audi Chaiwala's Viral News : शख्स ने अपनी करोड़ो की ऑडी को ही बना दिया चाय टफरी, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश...

Audi Chaiwala's Viral News : शख्स ने अपनी करोड़ो की ऑडी को ही बना दिया चाय टफरी, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश...
Audi Chaiwala's Viral News : शख्स ने अपनी करोड़ो की ऑडी को ही बना दिया चाय टफरी, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश...

Audi Chaiwala's Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : एमबीए चायवाला और बीटेक चायवाली के बाद अब सोशल मीडिया में ऑडी चायवाले से जुड़े वीडियो वायरल हैं. इनमें आलीशान घर में रहने वाला शख्स करोड़ों रुपये की लग्जरी कार ऑडी में चाय बेचने आता है. वो खुद अपने हाथ से चाय बनाता है और ग्राहकों को परोसता है. चाय बनाते हुए शख्स के वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुके हैं. (Audi Chaiwala's Viral News)

ऑडी में सवार और चाय बेचता है शख्स

इनमें से एक ऐसे ही वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स आलीशान घर से लग्जरी ऑडी कार में सवार होकर निकला. देखकर लगता है कि शख्स मानो अपने दफ्तर में जा रहा है. मगर इसके उलट वो मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड में ऑडी से उतरता है. (Audi Chaiwala's Viral News)

यहां टी स्टॉल लगाता है और ग्राहकों को चाय खुद बनाकर परोसता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी चायवाले की शुरुआत दरअसल अमित कश्यप और मन्नू शर्मा नाम के दो लोगों की है. ऑडी से चाय बेचने पर उनका कहना है कि ये उनकी नई मार्केटिंग स्ट्रेटजी है. (Audi Chaiwala's Viral News)

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

[removed][removed]