Dance Of Foreign Girls: भोजपुरी सॉन्ग पर झूमकर नाचीं विदेशी लड़कियां, स्टेप्स ऐसे देखते रह जाएंगे,देखें वीडियो...
Dance Of Foreign Girls: Foreign girls danced on Bhojpuri song, you will keep watching the steps, watch the video... Dance Of Foreign Girls: भोजपुरी सॉन्ग पर झूमकर नाचीं विदेशी लड़कियां, स्टेप्स ऐसे देखते रह जाएंगे,देखें वीडियो...




Dance Of Foreign Girls:
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी गानों पर खूब धमाल मचता है. इन पर लोग एक से बढ़कर एक डांस रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. कुछ वीडियो तो इस कदर वायरल होते हैं, जिनके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अभी इसी कड़ी से जुड़ा हुआ एक वीडियो ध्यान खींच रहा है. इसमें विदेशी लड़कियां हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के गाने पर जमकर डांस कर रही हैं. सड़कों पर धूम धड़ाके के साथ सभी डांस में बिजी हैं. ऐसा मालूम होता है जैसे वहां कोई फंक्शन है. (Dance Of Foreign Girls)
सपना चौधरी के गाने पर डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि नीदरलैंड के एम्सटर्डम में किस तरह विदेशी लड़कियों का एक ग्रुप सपना चौधरी के फेमस गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर धमाकेदार डांस कर रहा है. इतना ही नहीं उन्होने आगे बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘नय्यो चाईदा’ पर भी डांस किया. इस वीडियो के आने से आप समझ सकते हैं कि भारतीय गानों को विदेशों में कितना पसंद किया जाता है. (Dance Of Foreign Girls)