Baby and Cute Puppy: बच्ची से 'लॉलीपॉप' छीनने के लिए पपी ने लगाया ऐसा जुगाड़, क्यूट वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...
Baby and Cute Puppy: To snatch the 'lollipop' from the baby, Puppy made such a joke, you will not be able to stop laughing after watching the cute video... Baby and Cute Puppy: बच्ची से 'लॉलीपॉप' छीनने के लिए पपी ने लगाया ऐसा जुगाड़, क्यूट वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...




Baby and Cute Puppy :
बच्चे चाहे किसी के भी हों, होते बड़े क्यूट हैं, फिर चाहे वो इंसान के हों या जानवर के, उनकी प्यारी सी शरारतें हर किसी का दिल जीत ही लेती हैं. वहीं अगर जब इंसान के बच्चे और डॉगी के बच्चे साथ में देखने को मिल जाए, तो इनकी ओवरलोड क्यूटनेस पर हर कोई दिल हार बैठे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारी सी बच्ची और क्यूट से पपी का मस्तीभरा अंदाज आपका भी दिन बना देगा. इंटरनेट पर इन दोनों की जुगलबंदी और मस्ती भरा अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है. (Baby and Cute Puppy)
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट की दुनिया में आये दिन ऐसे कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें पपीस की शरारतें देखे बिना आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्यारी से बच्ची एक क्यूट से पपी के साथ घूमती नजर आ रही है. इस दौरान बच्ची अपने हाथ में 'लॉलीपॉप' लिए रहती है, जिसे वह बड़े चाव से खा रही होती है. इस बीच उसके कदम से कदम मिलाते पपी की नजर बच्ची की हाथ की 'लॉलीपॉप' पर पड़ती है, जिसे देख उसका मन ललचा जाता है. इस दौरान पपी क्यूट सी बच्ची से 'लॉलीपॉप' छीनने के लिए गजब का जुगाड़ लगाता है. (Baby and Cute Puppy)
दरअसल, पपी बार-बार बच्ची के पैर में काटने की एक्टिंग करता है. इस दौरान बच्ची पपी को दूर करती नजर आती. इस दौरान लालीपॉप नीचे गिर जाती है और मौका पाते ही पपी पलक झपकते ही बच्ची की 'लॉलीपॉप' लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है. पपी को अपनी 'लॉलीपॉप' ले जाते देख बच्ची मुंह बनाकर रोने लगती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को 'ViralHog' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग क्यूट से दिख रहे इस पपी की गजब की जुगाड़ से हैरान है. वहीं कुछ लोग बच्ची को रोता देख भावुक हो रहे हैं. (Baby and Cute Puppy)