Boy And Girl Funny Video: बेचारा लड़का लड़की को स्कूटी सिखाने पहुंचा खुले मैदान में पर अचानक हुआ ऐसा कि धड़ाम से जा गिरी लड़की - देखे वीडियो....
Boy And Girl Funny Video: The poor boy reached to teach scooty to the girl in the open field but suddenly it happened that the girl fell down - watch video....




Boy And Girl Funny Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. ऐसे वीडियो अपलोड होने के बाद लंबे समय तक छाए रहते हैं और महीनों तक नेटिजन की पसंद में शामिल रहते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो धूम मचा रहा है. वीडियो एक ऐसे लड़के से जुड़ा है जो लड़की को स्कूटी सिखाने की गलती कर गया. मगर बेचारा ऐसा गिरा कि खुद से उठ भी नहीं पाया. (Boy And Girl Funny Video)
स्कूटी सिखाने की गलती कर गया लड़का
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि लड़के ने स्कूल से घर जाने के लिए स्कूटी स्टार्ट की. वो रेस देता, इससे पहले स्कूल की ही एक लड़की उसके पास पहुंच गई. लड़की ने कहा कि वो उसे भी स्कूटी चलाना सिखाए. लड़का भी तुरंत तैयार हो गया और दोनों खुले मैदान में पहुंच गए. अब लड़के ने लड़की को आगे बिठाया और खुद पीछे बैठ गया. वो लड़की को समझाता है कि कितनी रेस देने है और ब्रेक कैसे लगाने है. (Boy And Girl Funny Video)