Viral Video: समुद्री सैर पर निकले थे लोग तभी विशालकाय व्हेल ने लगा दी छलांग, फिर जो हुआ देखने लायक है- देखें वीडियो...
Viral Video: People were out on a sea tour, only then the giant whale jumped, then what happened is worth watching - watch the video ... Viral Video: समुद्री सैर पर निकले थे लोग तभी विशालकाय व्हेल ने लगा दी छलांग, फिर जो हुआ देखने लायक है- देखें वीडियो...




Social media Viral Video:
एक विशालकाय हम्पबैक व्हेल छोटी नाव पर कूदती हुई दिखाई देती है. शुक्र है कि नाव सवार सभी लोग सेफ हैं, लेकिन इस हादसे से उबर नहीं पाए हैं. डरा देने वाली यह घटना अमेरिका के मैसाचुसेट्स में हुई. यह घटना प्लायमाउथ के व्हाइट हॉर्स बीच में सुबह 10 बजे हुई. चाड हंटर के मुताबिक, नाव सवार सभी लोग सही सलामत हैं. हालांकि, हादसे के बाद सभी सहमे हुए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई छोटी-छोटी नावों में सवार टूरिस्ट्स समंदर की खूबसूरती का मजा ले रहे होते हैं. तभी पानी की गहराइयों से अचानक एक विशालकाय व्हेल बाहर निकलती है और 19 फीट की नाव के ऊपर कूद जाती है.
यहां देखिए वीडियो :