Dance Viral News: बहू ने डांस में सपना चौधरी को किया फेल, दिखाया ऐसा डांस, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...
Dance Viral News: Daughter-in-law failed Sapna Chaudhary in dance, showed such dance, people kept watching - watch video... Dance Viral News: बहू ने डांस में सपना चौधरी को किया फेल, दिखाया ऐसा डांस, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...




Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : नई नवेली दुल्हन का एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है. गजबन गाने में नई दुल्हन का ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वायरल वीडियो में नई दुल्हन डीजे पर आते ही ऐसा डांस करती है कि बारात में आए मेहमान भी उसे देखते रह जाते हैं. आपको बता दे की अब ये वीडियो ककाफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 71 मिलियन बार देखा जा चुका है. (Dance Viral News)
दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में नई नवेली दुल्हन सपना चौधरी के सबसे पॉपुलर गाने गजबन पर जमकर डांस करती नजर आ रही है. धमाकेदार डांस करते वक्त दुल्हन के सिर से पल्लू नहीं गिर रहा है. इसके बावजूद दुल्हन के कदम किसी प्रोफेशनल कलाकार से कम नहीं हैं. इस जोरदार डांस से दुल्हन ने खूब तालियां बटोरीं. (Dance Viral News)