Comedy Viral News : शहद खाने की चाहत ने शख्स का बिगाड़ दिया हुलिया, लेकिन शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख सोंच में पड़ जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Comedy Viral News: The desire to eat honey spoiled a person's appearance, but the person did something like this, you will be left wondering after seeing the scene - watch the video... Comedy Viral News : शहद खाने की चाहत ने शख्स का बिगाड़ दिया हुलिया, लेकिन शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख सोंच में पड़ जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते है. मगर सोशल मीडिया पर फिलहाल जो वीडियो सामने आया है वो सबसे एक कदम आगे है. इसमें शख्स मधुमक्खियों से पंगा ले रहा है और जबरदस्ती उनके शहद को खा रहा है. मधुमक्खियों ने इस दौरान उसका हुलिया भी बिगाड़ दिया मगर शख्स पर ऐसी सनक सवार थी कि वो पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रहा था. (Comedy Viral News)
मधुमक्खियों से पंगा लेने गया शख्स
किसी बंदे पर सनक सवार हो तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका कितना नुकसान हो रहा है. इस वीडियो में भी आप इसी तरह का नजारा देखेंगे. वीडियो दिखाता है कि बंदा अपने दोस्त के साथ मधुमक्खियों के छत्ते के पास पहुंच जाता है. जैसे ही वो शहद से भरा छत्ता तोड़ता है मधुमक्खियां दोस्त सहित उस पर हमला बोल देती हैं. उन्होंने मिलकर जहां जगह मिली काट-काटकर शख्स और उसके दोस्त का हुलिया बिगाड़ दिया. आप देखेंगे कि मधुमक्खियों ने उसके चेहरे, आंख और होंठ का क्या हाल किया हुआ है. मगर कमाल की बात ये है कि बंदे ने शख्स का छत्ता खाना नहीं छोड़ा. (Comedy Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-
Sandeep Kumar
