Bride Groom Video: स्टेज पर जयमाला के समय रोमांटिक हुआ दूल्हा तभी हो गया ऐसा खेल, दुल्हन के सामने खुल गई बेचारे की सारी पोल- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: At the time of Jaimala on the stage, the groom became romantic, only then such a game happened, all the secrets of the poor man were revealed in front of the bride – watch the video… Bride Groom Video: स्टेज पर जयमाला के समय रोमांटिक हुआ दूल्हा तभी हो गया ऐसा खेल, दुल्हन के सामने खुल गई बेचारे की सारी पोल- देखें वीडियो...




Romantic Groom Bride in Jaimala :
नया भारत डेस्क : शादियों से जुड़े वीडियो एक नियमित अंतराल पर शेयर किए जाते हैं. मगर इनमें से कुछ ही वीडियोज लोगों का दिल जीत पाते हैं. विवाह से ही जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह जयमाला के कार्यक्रम में दूल्हे के दोस्तों ने उसके साथ मजाक कर दिया. बेचारा जहां रोमांटिक होना चाह रहा था वहां वो भीगी बिल्ली बन गया. (Romantic Groom Bride in Jaimala)
दुल्हन के सामने डर गया दूल्हा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहना रहे थे. तभी दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने केयरिंग और रोमांटिक बनने की कोशिश करने लगा. दूसरी तरफ उसके दोस्तों ने ऐन वक्त पर पटाखा फोड़ दिया और दूल्हा बुरी तरह से डर गया. हॉल में दूल्हे को छोड़कर किसी को पटाखे से कोई फर्क नहीं पड़ा. (Romantic Groom Bride in Jaimala)
देखे विडियो :