Bride Viral News : दुल्हन को इम्प्रेस करने स्टेज पर ही स्टंट कर रहा था लड़का, तभी हुआ कुछ ऐसा, धूल चाट गया बेचारा- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Viral News: The boy was stunting on the stage to impress the bride, then something like this happened, the poor man licked the dust – watch the video here… Bride Viral News : दुल्हन को इम्प्रेस करने स्टेज पर ही स्टंट कर रहा था लड़का, तभी हुआ कुछ ऐसा, धूल चाट गया बेचारा- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Viral News : दुल्हन को इम्प्रेस करने स्टेज पर ही स्टंट कर रहा था लड़का, तभी हुआ कुछ ऐसा, धूल चाट गया बेचारा- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Viral News : दुल्हन को इम्प्रेस करने स्टेज पर ही स्टंट कर रहा था लड़का, तभी हुआ कुछ ऐसा, धूल चाट गया बेचारा- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है जिनको देख इतनी हंसी आती है कि आंसू तक निकल आते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो दुल्हन को इंप्रेस करने के लिए स्टेज पर पहुंच गया. मगर बेचारे के साथ तभी ऐसा कुछ हुआ कि धूल चाट गया. हंसते-हंसते लोटपोट करने वाले ये वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूट बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Bride Viral News)

दुल्हन को इंप्रेस करना पड़ा महंगा

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी रस्म पूरी हो चुकी है और अब मेहमान दोनों को शुभकामना देने के लिए स्टेज पर पहुंच रहे हैं. तभी एक लड़का स्टेज पर दौड़ा चला आया. उसने दुल्हन को इंप्रेस करने के लिए स्टेज पर ही बैक फ्लिप मारने का प्लान बनाया. लड़का जैसे ही हवा में उछला बेचारे का सारा बैंलेस बिगड़ गया. (Bride Viral News)

धूल चाट गया बेचारा

दरअसल दुल्हन के सामने जाते ही दूल्हा ने जैसे ही उल्टी जंप मारी बेचारा ज्यादा ऊंचा नहीं उछल पाया. ऐसे में पूरी तरह घूमने से पहले ही नीचे आ गया और मुंह सीधा फर्श पर जा लगा. मानो लड़का जंप मारने के चक्कर में धूल चाट गया हो. फ्रेम में देख सकते हैं कि लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश में लड़के की बेइज्जती अलग से हो गई. लड़का इसके बाद जैसे तैसे उठा और गिफ्ट पकड़ाकर उल्टे पांव चला गया. (Bride Viral News)

इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो-