गले में राइफल लटकाकर लगाए ठुमके VIDEO: बीच सड़क शराब पीने लगे युवक... रोड पर शराब पीते हुए युवकों ने रायफल के साथ किया डांस... देखें वीडियो......

Viral Video drinking alcohol on road youths danced with rifles

गले में राइफल लटकाकर लगाए ठुमके VIDEO: बीच सड़क शराब पीने लगे युवक... रोड पर शराब पीते हुए युवकों ने रायफल के साथ किया डांस... देखें वीडियो......
गले में राइफल लटकाकर लगाए ठुमके VIDEO: बीच सड़क शराब पीने लगे युवक... रोड पर शराब पीते हुए युवकों ने रायफल के साथ किया डांस... देखें वीडियो......

नयाभारत डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स राइफल के साथ नाचते दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले अपनी गाड़ी के अंदर बैठक बंदूक में गोली भरता है. उसके बाद वो कार की खिड़की से बंदूक बाहर निकाल कर फायरिंग करने लगता है. साथियों के साथ रोड पर अपनी गाड़ी रोकता है. सड़क पर ही पहले शराब पीता है और बाद में गेल में राइफल टांग डांस करने लगता है. वीडियो गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड का है. 

वीडियो में एलिवेटेड रोड पर चार-पांच युवक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी रोड पर खड़ी कर के शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं उन्होंने हाथों में भी हथियार ले रखे हैं. इनमें से एक आरोपी गले में दो राइफल डालकर डांस कर रहा है. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा है कि वीडियो वायरल होते ही जांच की गई और गाड़ी के मालिक की पहचान कर ली गई है. आरोपी का नाम राजा चौधरी है और वह गाजियाबाद के चिरंजीव विहार इलाके का रहने वाला है. आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. कई महीनों से गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रील बनाने के चक्कर में लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.