Lion video: शिकार को देखते ही पंगा लेने पहुंच गया शेर, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुद उल्टे पांव भाग गया जंगल का राजा...देखे वीडियो..

Lion video: On seeing the prey, the lion reached to screw up, then something happened that the king of the jungle ran away on his own feet...watch the video... Lion video: शिकार को देखते ही पंगा लेने पहुंच गया शेर, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुद उल्टे पांव भाग गया जंगल का राजा...देखे वीडियो..

Lion video: शिकार को देखते ही पंगा लेने पहुंच गया शेर, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुद उल्टे पांव भाग गया जंगल का राजा...देखे वीडियो..
Lion video: शिकार को देखते ही पंगा लेने पहुंच गया शेर, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुद उल्टे पांव भाग गया जंगल का राजा...देखे वीडियो..

Lion video: 

 

नया भारत डेस्क : शेर को उसकी शक्तियों और फुर्ती के कारण जंगल का राजा कहा जाता है. कोई भी जानवर उससे भिड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. अगर किसी ने हिम्मत दिखा भी दी तो उसका शिकार होना तय माना जाता है. कुछ जानवर को छोड़कर सारे जानवर शेर को देखते ही दुम दबाकर भागने लगते हैं. लेकिन इस वीडियो में देख सकते हैं कि झुंड से भटक गए वाइल्डबीस्ट पर शेर की नजर पड़ी और उसका शिकार करने के लिए छिपकर बैठ गया. इसमें वाइल्डबीस्ट जैसे ही रडार में आया शेर हमला करने के लिए तुरंत बाहर निकल आया. वो शिकार को काबू में कर पाता इससे पहले ही पासा पलट गया. दरअसल चौंकाते हुए वाइल्डबीस्ट शेर पर सीधा पड़ गया और घेरकर नदी में किनारे तक ला दिया. इसमें शेर जैसे ही बाहर निकलने की कोशिश करता है वाइल्डबीस्ट दोबारा सींग मारने लगता है. इससे बेचारा शेर काफी देर तक यूं ही नदी किनारे पर खड़ा रहा. बाद में शिकारी खुद डरकर भाग गया.

यहां देखें शेर और वाइल्डबीस्ट का वीडियो :