Funny Viral News: शख्स ने कहा 3 सेकेंड में लिख दूंगा पेज, मगर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी- देखें वीडियो...
Funny Viral News: The person said that he will write the page in 3 seconds, but did something like this, you will not be able to stop laughing after seeing the scene - watch the video... Funny Viral News: शख्स ने कहा 3 सेकेंड में लिख दूंगा पेज, मगर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी- देखें वीडियो...




Funny Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-विवाह से लेकर डांस और स्टंट तक के वीडियो शामिल होते हैं. लेकिन जैसे ही कॉमेडी का कोई वीडियो सामने आता है, लोग उसे हाथों हाथ ले लेते हैं. इनमें दिखने वाले कुछ नजारे चौंकाने के साथ-साथ जमकर हंसाते भी है. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो है एक कॉमेडियन का जो अपने दोस्त के साथ ऑडिशन देने पहुंचा है. इस दौरान दोनों ने जो किया उससे जजेस का मूड खराब हो गया और वे उन्हें भला बुरा कहने लगे. लेकिन इस वीडियो को देखते ही सबकी हंसी भी खूब छूट रही है. (Funny Viral News)
देखते ही आएगी हंसी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑडिशन के लिए दो बंदे पहुंचते हैं. जज इस दौरान उनसे उनके टैलेंट के बारे में पूछते हैं. शख्स जवाब में कहता है कि वो दुनिया का सबसे फास्टेस्ट राइटर है और वो तीन सेकेंड में एक पेज को लिख सकता है. दोस्त के बारे में वो कहता है कि वो दुनिया का फास्टेस्ट स्पीकर है. जज नमूना पेश करने के लिए ऑर्डर देता है. शख्स का दोस्त तेज गति से कुछ बोलना शुरू करता है. वो जो बोलता है शख्स उसे पेज पर लिखने लगता है. नमूना जब जजेस के पास पहुंचता है तो वो भी शॉक हो जाते हैं. साथ ही दोनों को सुनाने भी लगते हैं. (Funny Viral News)
जज भी लगे हंसने-