Motivational Video : लास्ट तक लगा गेम हार जाएगी लड़की, लेकिन किया कुछ ऐसा पलट दी बाजी, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Motivational Video: The girl tried till the end to lose the game, but did something that turned the tables, you will be stunned to see the sight - watch the video... Motivational Video : लास्ट तक लगा गेम हार जाएगी लड़की, लेकिन किया कुछ ऐसा पलट दी बाजी, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Motivational Video : लास्ट तक लगा गेम हार जाएगी लड़की, लेकिन किया कुछ ऐसा पलट दी बाजी, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Motivational Video : लास्ट तक लगा गेम हार जाएगी लड़की, लेकिन किया कुछ ऐसा पलट दी बाजी, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Motivational Video:

 

नया भारत डेस्क : एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो है एक गेम खेल रही दो लड़कियों का, जो आपस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. कुछ देर बाद ऐसा लगने लगा कि अब एक को जीत मिल ही जाएगी मगर उसी समय बाजी पलट गई. (Motivational Video)

पलटकर रख दी बाजी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां आमने-सामने बैठी हैं और गेम खेल रही हैं. उनमें से एक लड़की मन में ही कुछ प्लानिंग करती है और लगातार उसी दिशा में बढ़ना शुरू कर देती है. मौका पाकर दूसरी लड़की एक-एक करके उसकी सारी गिट्टियों को काटना शुरू कर देती है. सब देखते हुए भी वो लड़की अपनी एक गिट्टी को ही आगे बढ़ाती रहती है. ऐसा मालूम होता है कि जैसे उसने सीधा राजा को ही निशाना बना रखा है. एक-एक करके उसकी सारी गिट्टियां कट जाती हैं मगर उसने एक गिट्टी को वहां पहुंचा दिया, जहां से उसे निशाना साधना था. फिर क्या था सेकेंडों में उसने सारा गेम ही पलट दिया. (Motivational Video)

अंत तक नहीं मानी हार

आप देखेंगे कि लड़की ने ऐसी जगह अपनी गिट्टी को पहुंच दिया जहां से सामने वाली की सारी गिट्टियां रडार पर आ गईं. फिर उसने बिना देरी के सामने वाले की सारी गिट्टी काट दी और गेम जीत लिया. इस वीडियो को sinhmarbhai नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है: ‘अपनी प्लानिंग हमेशा इतनी मजबूत रखो कि लोगों को लगता रहे तुम हार रहे हो, लेकिन जीत तुम्हारी ही होनी चाहिए.’ (Motivational Video)