School Viral News : टीचर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, लेकिन बच्चे ने जो किया, नज़ारा देख हैरान रह गई टीचर, लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
School Viral News: The teacher asked to write an essay on the cow, but what the child did, the teacher was surprised to see the scene, people could not stop laughing- watch funny video... School Viral News : टीचर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, लेकिन बच्चे ने जो किया, नज़ारा देख हैरान रह गई टीचर, लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...




School Viral News :
नया भारत डेस्क : सभी बच्चों का स्वभाव साफ दिल और सरल दिमाग वाला होता है. वे शरारत करते हुए भी काफी मासूम ही लगते हैं. उनकी फनी हरकतें लोगों का खूब मनोरंजन भी करती हैं. अभी एक स्कूली बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें टीचर बच्चे से गाय के ऊपर निबंध लिखने के लिए कहते हैं. लेकिन उसने जो किया टीचर के साथ-साथ पूरी क्लास भी हैरत में पड़ गई. वीडियो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा. (School Viral News)
बच्चे ने किया चौंकाने वाला काम
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर क्लास में एक स्टूडेंट से गाय पर निबंध लिखने को कहते हैं. छात्र जिसका नाम आदर्श है वो चॉक लेकर आगे बढ़ता है और ब्लैकबोर्ड के पास पहुंच जाता है. देखते ही देखते छात्र बोर्ड पर ‘निबंध गाय’ लिख देता है. बच्चे का यह अंदाज उसके टीचर के साथ-साथ पूरी क्लास को भी हैरान कर देता है. बच्चा ब्लैकबोर्ड पर मनचाहा शब्द लिखकर मुस्कुराना शुरू कर देता है. उसकी हंसी पर शिक्षक को भी हंसी आती है. (School Viral News)
देखें वीडियो को-