Grandpa's Dance : स्टेज पर डांस कर रही थी लड़की, तभी दादाजी ने मारी एन्ट्री, फिर लगाया ऐसा ठुमका, लोग बोले...- देखें वीडियो...

Grandpa's Dance: The girl was dancing on the stage, then Grandpa entered, then danced like this, people said...- Watch video... Grandpa's Dance : स्टेज पर डांस कर रही थी लड़की, तभी दादाजी ने मारी एन्ट्री, फिर लगाया ऐसा ठुमका, लोग बोले...- देखें वीडियो...

Grandpa's Dance : स्टेज पर डांस कर रही थी लड़की, तभी दादाजी ने मारी एन्ट्री, फिर लगाया ऐसा ठुमका, लोग बोले...- देखें वीडियो...
Grandpa's Dance : स्टेज पर डांस कर रही थी लड़की, तभी दादाजी ने मारी एन्ट्री, फिर लगाया ऐसा ठुमका, लोग बोले...- देखें वीडियो...

Grandpa's Dance : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कब क्या नज़ारा देखने को मिल जाये कोई नहीं सोंच सकता. कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी नहीं रुकती तो कई बार आंखों में आंसू आ जाते हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा कुछ सामने आता है जब लगता है कि काश हमारी जिंदगी भी ऐसी ही हो. अभी एक ऐसे ही बुजुर्ग का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें बुजुर्ग को देखकर मन करेगा कि रिटारमेंट के बाद हमारी भी लाइफ इतनी खुशहाल हो. (Grandpa's Dance)

दादाजी के डांस ने बिखेर दिया जलवा

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो डांस प्रोग्राम से जुड़ा है. इसमें लड़कियां स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और आसपास खड़े लोग जमकर चीयर कर रहे हैं. फ्रेम में सबकुछ मजेदार दिखाई देता है कि एकाएक एक दादाजी चुपके से स्टेज पर आ पहुंचे. वो धीरे से डांस कर रही लड़के करीब पहुंचे, मानो उसे डांटने वाले हैं. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. उल्टा लड़की के करीब पहुंचने के बाद वो भी डांस करने लगे. (Grandpa's Dance)

इसमें आगे देखेंगे कि लड़की के करीब पहुंचते ही दादाजी ने डांस से जलवा बिखेरना शुरू कर दिया. मानो आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. इधर लड़की भी दादाजी को करीब में देखकर उनके साथ डांस करने लगती है. अब दादाजी में और ज्यादा आत्मविश्वास आ गया. वो डांस में लड़की की नकल उतारने लगते हैं. (Grandpa's Dance)

इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो-