White Cobra Viral News: कैमरे में कैद हुआ सफ़ेद कोबरा, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...

White Cobra Viral News: White cobra captured on camera, people's eyes were torn after seeing the sight - watch the video here... White Cobra Viral News: कैमरे में कैद हुआ सफ़ेद कोबरा, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...

White Cobra Viral News: कैमरे में कैद हुआ सफ़ेद कोबरा, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...
White Cobra Viral News: कैमरे में कैद हुआ सफ़ेद कोबरा, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...

White Cobra Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आपने अब तक कितने ही रंग के सांपों को देखा होगा, लेकिन सफेद रंग का सांप कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर अभी एक सफेद रंग के कोबरा का वीडियो सामने आया है, जो काफी दुर्लभ है. बताया जा रहा है कि यह सफेद कोबरा तमिलनाडु के रिहायशी इलाके में पाया गया है. सांप में आकर्षण की सबसे बड़ी बात उसका रंग है. कोबरा के सफेद रंग को देख लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हालांकि सफेद कोबरा को बाद में पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. (White Cobra Viral News)

सफेद कोबरा को देख सहमे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सफेद कोबरा कोयंबटूर के रिहायशी इलाके में पाया गया है. स्थानीय लोगों ने इसके बार में वन्यजीव और प्रकृति संरक्षण ट्रस्ट के स्वंयसेवकों को बताया था. जिसके बाद सफेद कोबरा को पकड़ सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि ये सांप काफी खतरनाक होते हैं और इसे पकड़ने में काफी सावधानी बरतनी पड़ी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. बोरे से निकलकर तुरंत सफेद कोबका जंगल में छिप गया. (White Cobra Viral News)

यहां देखिए सांप का वीडियो-