Bike Chor Viral News: भीड़भाड़ सड़क में सबके सामने से बाइक चुरा ले गया चोर, किसी को भी नही हुआ शक, नज़ारा देख लोग भी रह गये सन्न- यहाँ देखें वीडियो...
Bike Chor Viral News: The thief stole the bike in front of everyone in the congested road, no one had any doubt, people were also shocked to see the scene- watch the video here... Bike Chor Viral News: भीड़भाड़ सड़क में सबके सामने से बाइक चुरा ले गया चोर, किसी को भी नही हुआ शक, नज़ारा देख लोग भी रह गये सन्न- यहाँ देखें वीडियो...




Bike Chor Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर चोरों के वीडियो खूब वायरल होते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि दो चोर मिलकर स्कूटी चुराने की फिराक में थे, लेकिन ऐन वक्त पर वो पकड़े जाते हैं. अभी बाइक चोरी से ही जुड़ा ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच से सामने आया है. जिसमें एक चोर मार्केट से बाइक को चुराता हुआ नजर आ रहा है. सारा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया. (Bike Chor Viral News)
बाजार से चुरा ली बाइक
बहराइच जिले में वाहन चुराने वाले चोरों का गैंग सक्रिय है. वहीं, बेखौफ चोरों पर लगाम लगाने वाली पुलिस का सारा तामझाम नाकाम ही नजर आ रहा है. ताजा मामला थाना दरगाह इलाके से सामने आया है, जहां हौसला बुलंद ऑटोलिफ्टर गैंग से जुड़े चोर ने पलक झपकते ही बीच बाजार से एक बाइक को चुरा लिया और फरार हो गया. सारी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. (Bike Chor Viral News)
यहां देखिए चोरी का वीडियो-