खुल्लम-खुल्ला प्यार VIDEO: बाइक पर सरेराह रोमांस... चलती बुलेट पर KISS... कपल ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां... देखें बीच सड़क बुलेट पर रोमांस का वीडियो.....

couple seen romancing on bike video viral, Couple Romance On Bike, Video Viral, Jaipur, Rajasthan

खुल्लम-खुल्ला प्यार VIDEO: बाइक पर सरेराह रोमांस... चलती बुलेट पर KISS... कपल ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां... देखें बीच सड़क बुलेट पर रोमांस का वीडियो.....
खुल्लम-खुल्ला प्यार VIDEO: बाइक पर सरेराह रोमांस... चलती बुलेट पर KISS... कपल ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां... देखें बीच सड़क बुलेट पर रोमांस का वीडियो.....

couple seen romancing on bike video viral, Couple Romance On Bike, Video Viral

Jaipur, Rajasthan: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़कों पर प्रेमी जोड़े को सरेराह आशिकी करते देखा जा सकता है। वीडियो राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक लड़की बुलेट की पेट्रोल की टंकी पर बैठी नजर आ रही है जबकि उसका बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा है। वीडियो में ही बायपास का एक साइन बोर्ड नजर आ रहा है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जयपुर की सड़कों पर दौड़ती बुलेट बाइक पर एक लड़की और लड़का सवार हैं, लड़का तेजी से बाइक दौड़ा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की को एक लड़के ने बुलेट बाइक के पैट्रोल टैंक पर बिठा रखा है। लड़की का चेहरा लड़के के फेस के ठीक सामने है। लड़की ने लड़के को बाहों में जकड रखा है और तस्वीरों में लड़की हंसते हुए भी दिखाई पड़ रही है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वह बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।