Solar AC : सोलर से सीधा AC चलेगा लेकिन नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन, जाने कैसे?

Solar AC: AC will run directly from solar but there will be no tension of electricity bill, know how? Solar AC : सोलर से सीधा AC चलेगा लेकिन नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन, जाने कैसे?

Solar AC : सोलर से सीधा AC चलेगा लेकिन नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन, जाने कैसे?
Solar AC : सोलर से सीधा AC चलेगा लेकिन नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन, जाने कैसे?

Solar AC :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी से बचने के लिए एसी की जरूरत पड़ती ही है। आम तौर पर दो तरीके के एसी ज्यादा चलन में रहते हैं। एयर कंडीशन खरीदना एक आसान काम है। लेकिन एसी चलाने पर ज्यादा बिजली बिल आता है। एयर कंडीशन को आसान ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। दरअसल सोलर एसी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। सोलर एसी को 24 घंटे तक चलाने पर एक रुपये बिजली बिल नहीं आता है। (Solar AC)

कई तरह के एसी हैं मौजूद

मार्केट में कई तरह के सोलर एसी मौजूद हैं। यह एसी 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं। साथ ही सोलर एसी विंडो और स्पिलिट ऑप्शन में आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव कर सकते हैं। (Solar AC)

हर माह होगी 45000 रुपये की बचत

अगर आप नॉर्मल एसी का इस्तेमाल करते हैं तो दिनभर में 14-15 घंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है। इससे पूरे माह करीब 600 यूनिट की खपत होती है। इस तरह करीब 4,500 रुपये बिजली बिल आ जाता है। लेकिन सोलर एसी चलाने पर न के बराबर बिलजी बिल आता है। नॉर्मल एसी के मुकाबले सोलर एसी में 90 फीसद तक बिजली की बचत होती है। सोलर एसी के मेंटीनेंस का खर्च बेहद कम होता है। साथ ही सोलर एसी पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद हो जाता है। सोलर एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। सोलर पैनल में केवल बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च आता है। सोलर एसी को धूप भी चला सकते हैं। (Solar AC)

कितनी है कीमत

एक टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत 1 लाख रुपये तक होगी। जबकि 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपये होती है। बता दें कि सोलर एसी एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है। इस प्लान में एक बार खर्च करके करीब 25 साल तक फ्री में नॉन स्टॉप एसी का इस्तेमाल कर पाएंगे। (Solar AC)