Google for India: डॉक्टर की ‘खराब’ हैंडराइटिंग अब आसानी से पढ़ पाएंगे, गूगल में आया कमाल का फीचर, जानिए कैसे करेगा काम…
Google for India: Doctor's 'bad' handwriting will now be able to read easily, amazing feature came in Google, know how it will work… Google for India: डॉक्टर की ‘खराब’ हैंडराइटिंग अब आसानी से पढ़ पाएंगे, गूगल में आया कमाल का फीचर, जानिए कैसे करेगा काम…




Google for India :
नया भारत डेस्क : गूगल (Google) ने भारत में अपने सबसे बड़े इवेंट गूगल फॉर इंडिया 2022 में कई नए फीचर्स और प्रोडक्ट की घोषणा की। गूगल (google) ने डॉक्टर्स की ख़राब हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। Google ने इवेंट में यह घोषणा की है कि वो जल्द ही ऐसी टेक्नोलॉजी को रोलआउट करने वाले हैं,जो यूजर को बताएगी कि डॉक्टर ने उनकी पर्ची पर क्या लिखा है। (Google for India)
पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदली है. हर सेक्टर में टेक्नोलॉजी का एडवांसमेंट हुआ है. ज्यादातर लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक क्लिक से खराब हैंडराइटिंग को भी पढ़ा जा सकता है. लेकिन, Google ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है. (Google for India)
गूगल ने 19 दिसंबर को हुए अपने इवेंट में इसकी घोषणा भी कर दी. इस इवेंट में कंपनी ने कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी जो भारतीय यूजर्स के काफी काम आएंगे. इसमें सर्च रिलेटेड कई फीचर्स के अलावा गूगल पे सिक्योरिटी और दूसरे फीचर्स को पेश किया गया.
सर्च इंजन जायंट ने कहा कि वो एक नया फीचर जारी कर रही है. इससे डॉक्टर के लिखे पर्चे को भी पढ़ा जा सकता है. कंपनी ने बताया कि प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे दवा को AI और मशीन लर्निंग की मदद से हाइलाइट किया जा सकेगा और इसे पढ़ा जा सकता है. (Google for India)
Google Lens से होगा काम
इस नए फीचर को Google Lens से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें केवल आपको प्रिस्क्रिप्शन की फोटो लेनी है और इसको फोटो लाइब्रेरी में अपलोड करना है. अपलोड पूरा होने पर ऐप प्रिस्क्रिप्शन इमेज को पहचान लेगा और डॉक्यूमेंट पर लिखे मेडिकेशन के बारे में बता देगा. (Google for India)
डॉक्टर की सलाह जरूर लें
गूगल ने ये भी बताया कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोड्यूस किए गए आउटपुट को देखकर ही कोई फैसला नहीं लेना है. ये असिस्टिव टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा और हाथ से लिखे मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने में मदद करेगा.
कंपनी ने फिलहाल ये जानकारी नहीं दी है कि ये फीचर सभी लोगों के लिए कब तक उपलब्ध होगा. गूगल के अनुसार ये फार्मासिस्ट के साथ पार्टनरशिप करके लोगों को प्रिस्क्रिप्शन बेहतर तरीके पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करवाएगा. (Google for India)