Huawei Mate 60 Pro Plus Launched : अब बिना सिम और बिना रिचार्ज सैटेलाइट से चलेगा इंटरनेट - कॉल, जाने कैसे करेगा काम...
Huawei Mate 60 Pro Plus Launched: Now Internet will work through satellite without SIM and recharge - calls, know how it will work... Huawei Mate 60 Pro Plus Launched : अब बिना सिम और बिना रिचार्ज सैटेलाइट से चलेगा इंटरनेट - कॉल, जाने कैसे करेगा काम...




Huawei Mate 60 Pro Plus Launched :
नया भारत डेस्क : हुवावे ने चीन में अपनी Mate 60 Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। हुवावे मेट 60 प्रो प्लस कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने Huawei Mate 60 और Huawei Mate 60 Pro को भी बाजार में उपलब्ध कराया था। Huawei Mate 60 Pro Plus स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 6.82 इंच OLED डिस्प्ले और 88W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं फोन के सारे फीचर्स के बारे में … (Huawei Mate 60 Pro Plus Launched)
जिस फोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो Huawei Mate 60 Pro है, ये असल में एक सैटेलाइट स्मार्टफोन है जिसे बेहद ही दमदार तरीके से बिना नेटवर्क के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो बता दें कि ये भारतीय करेंसी के हिसाब से तकरीबन 80,000 रुपये है, ये फोन कीमत के मामले में आईफोन को टक्कर देता है लेकिन इसकी कीमत आईफोन 14 मॉडल से ज्यादा करीब है. आपको बता दें कि Huawei Mate 60 Pro में आपको सैटेलाइट कॉलिंग की खासियत मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से बिना नेटवर्क के भी बातचीत कर सकते हैं. (Huawei Mate 60 Pro Plus Launched)
HUAWEI Mate 60 Pro स्मार्टफोन 5G प्रोसेसर और सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) के साथ आता है, जिसे किरिन 9000s कहा जाता है. इसे चीन में ही तैयार किया गया है. ये फोन ऐसे लोगों के बड़े काम आ सकता है जो लगातार ट्रिप पर रहते हैं और दूर-दराज के इलाकों में भ्रमण करते हैं. इसमें नेटवर्क की समस्या नहीं रहती है इस वजह से आपको कॉलिंग में दिक्कत नहीं आती है. (Huawei Mate 60 Pro Plus Launched)