Whatsapp New Feature : whatsapp लेकर आया है धांसू फीचर, अब WhatsApp से इंस्टाग्राम पर शेयर होंगे फोटो-वीडियो, ऐसे करेगा काम, जाने पूरी डिटेल...
Whatsapp New Feature: WhatsApp has brought a cool feature, now photos and videos will be shared on Instagram through WhatsApp, this is how it will work, know the complete details... Whatsapp New Feature : whatsapp लेकर आया है धांसू फीचर, अब WhatsApp से इंस्टाग्राम पर शेयर होंगे फोटो-वीडियो, ऐसे करेगा काम, जाने पूरी डिटेल...




Whatsapp New Feature :
नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक सभी मेटा से जुड़े सोशल मीडिया ऐप्स हैं और कंपनी इनके बीच फीचर्स का इंटीग्रेशन लंबे वक्त से कर रही है। लगभग सभी ऐप्स में एक जैसे फीचर्स मिल रहे हैं और ये आपस में कनेक्टेड भी हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही वॉट्सऐप में भी 24 घंटे के लिए स्टेटस शेयर करने का विकल्प मिलता है, जिसे अब एक नया अपडेट दिया गया है। (Whatsapp New Feature)
ऐसे काम करेगा नया वॉट्सऐप फीचर
नया फीचर उन यूजर्स का काम आसान करने वाला है, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक ही स्टेटस या स्टोरी शेयर करना चाहते हैं। यूजर्स को वॉट्सऐप से फेसबुक पर स्टोरी ऐड करने का विकल्प पहले ही दिया जा रहा है और अब वे वॉट्सऐप स्टेटस इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर पाएंगे। इसके लिए स्टेटस सेक्शन में ही नया बटन देखने को मिलेगा। हालांकि, वॉट्सऐप के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने वाले फोटोज और वीडियोज की क्वॉलिटी अन्य इंस्टाग्राम स्टोरीज के मुकाबले अलग होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही ऐप्स की एडिटिंग क्षमताओं में काफी अंतर है। (Whatsapp New Feature)
फिलहाल बीटा वर्जन में हुआ बदलाव
WABetaInfo की ओर से बताया गया है कि नया बदलाव बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और यह फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन 2.23.25.20 में दिखा है। अगले कुछ सप्ताह में टेस्टिंग के बाद इसे स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करना वैकल्पिक होगा लेकिन इसके साथ मेसेजिंग ऐप को इंस्टाग्राम से जरूर जोड़ा जा रहा है। (Whatsapp New Feature)