Credit Card Alert: एक से ज्यादा कार्ड यूज करने वालों को जरूर जाननी चाहिए ये बातें, नहीं होगा पछतावा...
Credit Card Alert: Those who use more than one card must know these things, there will be no regrets... Credit Card Alert: एक से ज्यादा कार्ड यूज करने वालों को जरूर जाननी चाहिए ये बातें, नहीं होगा पछतावा...




Credit Card Alert :
पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. आजकल कई लोग तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का कर्ज ही होता है.
नया भारत डेस्क : देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ा है. अगर आप समझदारी से इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह लाभदायक होता है. आज के समय में क्रेडिट कार्ड काफी सुविधाजनक है. आपको किसी भी तरह की खरीददारी करनी हो और आपके पास पैसे न हों, तो क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीद सकते है. क्रेडिट कार्ड से किए खर्च के भुगतान के लिए आपको ग्रेस पीरियड भी दिया जाता है. इस ग्रेस पीरियड में आप अगर रकम लौटाते हैं तो किसी तरह का ब्याज आपको नहीं देना होता. (Credit Card Alert)
यही वजह है कि पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. कई लोग तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का कर्ज ही होता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह का पछतावा न हो. (Credit Card Alert)
किसी की बातों में आकर न लें क्रेडिट कार्ड :
कभी किसी की बातें सुनकर क्रेडिट कार्ड न लें. आपको इसकी कितनी जरूरत है, पहले इसके बारे में अच्छी तरह से समझ लें. अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और उससे काम चल रहा है, तो दूसरे क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपने लिए ही मुश्किल बढ़ाएंगे क्योंकि क्रेडिट कार्ड के होने से कई बार फिजूल खर्च भी बढ़ता है. ऐसे में अगर आप खर्च किए गए अमाउंट की भरपाई समय से नहीं कर पाए तो काफी ज्यादा ब्याज के साथ आपको भरपाई करनी पड़ सकती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तमाम अन्य खर्च भी जुड़े होते हैं. एक से ज्यादा कार्ड रखने पर आपको फिजूल में वो खर्च भी देने पड़ते हैं. (Credit Card Alert)
30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें :
हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है. ये लिमिट हजारों से लेकर लाखों तक की हो सकती है. आपको कभी भी लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए. ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत तक ही खर्च करना चाहिए. मान लीजिए आप एक क्रेडिट कार्ड से 30 प्रतिशत तक खर्च कर चुके हैं, तो आप इसके बाद अन्य खर्चों के लिए दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करेंगे. ऐसे में आप पर ज्यादा कर्ज चढ़ेगा और आपको इसकी भरपाई भी समय से करनी होगी. इसलिए एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें और इस्तेमाल भी केवल तब ही करें, जब आपको इसकी बहुत ज्यादा जरूरत महसूस हो. (Credit Card Alert)
अचानक कार्ड क्लोज करवा देना :
कई बार लोग दो कार्ड होने पर एक कार्ड अचानक से बंद करा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें. (Credit Card Alert)
कभी कैश निकालने की गलती न करें :
मुश्किल समय में आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकाल सकते हैं. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्योंकि इसके लिए आपको अच्छा खासा चार्ज देना पड़ता है. (Credit Card Alert)