IRCTC : ट्रेंन का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म टिकट पर पा सकते है रिफंड, रिफंड पाने के लिए फॉलो करना होगा ये प्रोसेस....
IRCTC: You can get refund on confirmed ticket even after train chart is prepared, you have to follow this process to get refund.... IRCTC : ट्रेंन का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म टिकट पर पा सकते है रिफंड, रिफंड पाने के लिए फॉलो करना होगा ये प्रोसेस...




IRCTC :
नया भारत डेस्क : ट्रेंन का चार्ट बनने के बाद आप कन्फर्म टिकट को कैंसल नहीं कर सकते हैं। इस कारण रिफंड पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन रेलवे की ओर से उपलब्ध कराए गए विकल्प टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट यानी टीडीआर को उचित कारण के साथ फाइल करके आप रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, टीडीआर के तहत रिफंड पूरी तरीके से जोनल रेलवे डिवीजन अफसर पर निर्भर करता है कि वह आपके बताए गए कारण को मानेंगे या नहीं और कितना रिफंड देंगे। (Indian Railways)
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वे यूजर्स को कन्फर्म टिकट को चार्ट बनने के बाद कैंसल कराना चाहते हैं वो टीडीआर फाइल कर सकते हैं और वेबसाइट के माध्यम से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। (Indian Railways)
कब फाइल कर सकते है टीडीआर?
टीडीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कन्फर्म टिकट को कैंसल कराना होगा। अगर आपने ई-टिकट लिया है तो उसे कैंसल ऑनलाइन ही कैंसल करना होगा। फिर उसके बाद टीडीआर फाइल करना होगा। वहीं,अगर आपने टिकट काउंटर से ई-टिकट लिया है तो आपको वहां जाकर इसे कैंसिल करना होगा। इसके बाद आप आसानी से टीडीआर फाइल कर एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। (Indian Railways)
कैसे टीडीआर फाइल करें?
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप से लॉग इन करें।
इसके बाद ट्रेंन सिलेक्ट करें और माय बुकिंग पर क्लिक करें।
ट्रेंन टिकट पर क्लिक करें, जिसे आप कैंसल करना चाहते हैं।
इसके बाद ऊपर दिए गए मेन्यू बटन पर दबाएं और कैंसल पर क्लिक करें।
टिकट कैंसल होने के बाद मेन मेन्यू में जाएं और टीडीआर फाइल सेक्शन में जाएं।
इसके बाद ट्रेंन टिकट सिलेक्ट करें और टीडीआर फाइल करने का कारण बताएं।
अब आपका टीडीआर फाइल हो जाएगा। (Indian Railways)